Site iconSite icon Tezkhabar24.com

नबालिग बेटे को उठा लाई पुलिस तो मां ने थाने के सामने किया हंगामा, जानिए क्या है मामला…

तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर में सोमवार की रात समान थाने के सामने एक महिला नें जमकर हंगामा किया। थाने के सामने ही महिला जमीन पर लेटकर चीख चीखकर रोती बिलखती रही और पुलिस पर बेवजह बेटे को पकड़कर उसे फर्जी मामले में फंसाने का आरोप लगाती रही। हांलाकि महिला के बेटे को पुलिस किस वजह से थाने लाई थी इसकी जानकारी नहीं दी गई।


मामला सोमवार की शाम शहर के समान थाने का है जहां रात के वक्त एक महिला थाने के सामने जमीन पर लेटकर रोती बिखलती रही। मौजूद लोगों ने जब महिला से उसके रोने बिलखने का कारण पूंछा तो उसने पुलिस द्वारा जबरन बेटे को उठाकर थाने लाने की जानकारी दी।


पीड़ित महिला नें बताया कि वह मूलतः खैरा गांव की रहने वाली है और वर्तमान में शहर के ही शारदापुरम में किराए के मकान में रहती थी। महिला नें बताया कि सोमवार की देर शाम उसके घर पहुंची पुलिस ने जबरन घर में घुसकर उसके नाबालिग बेटे को घसीटते हुये थाने ले गई। महिला का आरोप है कि उसके बेटे को किसी दूसरे के इशारे पर पुलिस झूठे मामले में फंसाने का प्रयास कर रही है।


हांलाकि इस मामले में पुलिस नें कुछ भी बतानें से इंकार कर दिया। लेकिन महिला का इस तरह से थाने के सामने जमीन पर लेटकर रोना बिलखना और उसके द्वारा लगाए गए आरोपों में कितनी सच्चाई है यह साफ नहीं हो सका। फिलहाल महिला काफी देर तक यहां पर रोती बिलखती रही और वहां लोग भी मौजूद रहे लेकिन कोई भी पुलिसकर्मी उसके आसपास नजर नहीं आया जो महिला को सही जानकारी देकर उसे शात करा सके।

Exit mobile version