Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA में BSP नेता के प्रचार पर निकले पूर्व जिला पंचायत सदस्य से मारपीट, लहूलुहान हालत में पहुंचे थाना…

तेज खबर 24 रीवा।
मध्यप्रदेश के रीवा जिले में आगामी विधानसभा का शोर तेज हो चुका है। जिले की सिरमौर विधानसभा सीट से बीएसपी प्रत्याशी की घोषणा के बाद चुनाव प्रचार करने निकले प्रत्याशी के समर्थक व पूर्व जिला पंचायत सदस्य के साथ मारपीट की हुई है। रात के वक्त खून से लथपथ हालत में थाना पहुंचे पूर्व जिला पंचायत सदस्य नें बीएसपी का चुनाव प्रचार करने को लेकर स्थानीय व्यक्ति पर हमला करने का आरोप लगाया है। इधर थाना पहुंचे घायल भी अपने पैरां पर ना तो सही ढंग से खड़े हो पा रहे थे और ना ही उनकी जुबान सही ढंग से बोल पा रही थी।

मामला जिले के तराई अंचल में स्थित सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के पनवार थाने का है। सोमवार की रात बसपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य जोखूलाल आदिवासी खून से लथपथ हालत में पनवार थाना पहुंचे थे। उन्होंने गांव के ही कुछ लोगों पर हमला किये जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने घायल के बयान लिये और प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

घटना के संबंध में पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने बताया की पनवार थाना अंतर्गत पल्हार गांव के वह बहुजन समाजवादी पार्टी की ओर से आगामी चुनाव के लिए मतदाताओं से जनसंपर्क करने गए थे। तभी कुछ सामाजिक तत्वों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। घायल पूर्व जिला पंचायत सदस्य जोखू लाल आदिवासी ने बताया कि पार्टी द्वारा प्रत्याषी घोषित किए गए बीडी पाण्डेय का प्रचार प्रसार करने के लिये वह क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे थे तभी कुछ लोगों नें बसपा प्रत्याशी बीडी पाण्डेय का प्रचार करने से नाराज होकर लाठी डंडे से उनके ऊपर हमला कर दिया जिस दौरान वह घायल हो गए।

मामले में घायल जोखूलाल आदिवासी नें अच्छेलाल कोल सहित अन्य लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया है। हांलाकि पुलिस नें प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले को जांच में लिया है। इधर घायल की हालत को देखने के बाद सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि मारपीट की वजह क्या हो सकती है, चूंकि घायल ना तो सही ढंग से बोल पा रहे थे और ना ही सही ढंग से खड़े हो पा रहे थे। फिलहाल पुलिस घटना की सही वजह को जानने का प्रयास कर रही है।

Exit mobile version