23 साल बाद पाकिस्तान से रिहा हुआ एमपी का प्रहलाद, आटारी बार्डर में भारतीय सेना को सुपुर्द किया गया प्रहलाद
33 साल की उम्र में लापता हुआ था प्रहलाद अब 56 साल की उम्र में लौटा घर
तेज खबर 24 देश।
23 साल पूर्व मध्यप्रदेश के सागर जिले से लापता हुये प्रहलाद नाम के शख्स को आखिकार पाकिस्तान की कैद से रिहाई मिल ही गई।
पाकिस्तान कैद से आज एमपी के प्रहलाद को रिहाई मिलने के बाद आज उसे अमृसर के अटारी बार्डर पर पाक सेना द्वारा भारतीय सेना के सुपुर्द किया गया है।
बता दें कि प्रहलाद की रिहाई के दौरान भारतीय सेना के साथ उसका छोटा भाई भी मौजूद था जो उसे रिसीव करने पहुंचा था। प्रहलाद की वतन वापसी के बाद अब बार्डर की कार्यवाही पूरी कर उसे एमपी लाने के लिये तैयारी की जा रही है।
बता दें कि 23 सालों बाद वतन वापसी पर जितनी खुशी प्रहलाद को थी उतनी ही उसके छोटे भाई को थी जिसने भाई से मिलते ही उसे अपने गले लगा लिया और दोनों काफी देर तक फफक फफक कर रोते रहे।
दरअसल पाकिस्तान की कैद से 23 साल बाद जिस प्रहलाद नाम के शख्स को रिहाई मिली है वह मध्यप्रदेश के सागर जिला स्थित ग्राम घोषी पट्टी का रहने वाला है।
जानकारी के मुताबिक प्रहलाद सिंह राजपूत साल 1998 में मानसिक रुप से कमजोर होने के कारण अचानक लापता हो गए थे, उस वक्त उनकी उम्र 33 साल थी। परिजनों ने प्रहलाद के लापता होने के बाद उनकी काफी खोजबीन की लेकिन कई सालों तक उनका कोई पता नहीं चला और फिर परिजनों ने उनके वापस आने की आस भी छोड़ दी थी तभी साल 2014 में पुलिस की मदद से पता चला कि प्रहलाद पाकिस्तान की जेल में बंद है जिसके बाद परिजन उसे पाकिस्तान से हिंदुस्तान वापस लाने के प्रयास में जुट गए और आखिर आज सोमवार को प्रहलाद की 23 सालों बाद वतन वापसी हुई है। हालांकि परिजनों को अब तक यह पता नहीं चला कि प्रहलाद आखिर पाकिस्तान पहुंचा कैसे। माना जा रहा है कि मानसिक रुप से कमजोंर होने के कारण प्रहलाद भटकते हुये सीमा पर पहुंचा गया होगा जिसे पाकिस्तानी सेना ने कैद कर लिया होगा।
बता दें कि प्रहलाद की आज रिहाई के बाद संभवतः मंगलवार को उसे गृह ग्राम लाया जाएगा।