Site iconSite icon Tezkhabar24.com

तंत्र मंत्र में पिता बना हैवान, 2 साल के बेटे को दीवार और फर्श में पटक पटककर मार डाला…

तेज खबर 24 धार।
मध्यप्रदेश के धार जिले में तंत्र मंत्र के फेर में एक पिता पर हैवानियत का ऐसा भूत चढ़ा कि उसने अपने ही 2 साल के मासूम की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब उसे पत्नी और मां ने मिलकर घर में तंत्र मंत्र करने रोका। इस बात पर नाराज होकर आरोपी अपने मासूम बच्चें को लेकर खुद को कमरे में बंद कर लिया और कमरे के भीतर ही बच्चे को कमरे की दीवार और फर्श में पटक पटककर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजे को तोड़कर कमरे के भीतर दाखिल हुई जिस दौरान कमरे के भीतर खून बिखरा हुआ था। आरोपी पर इस कदर हैवानित सवार थी कि उसने दो पुलिकर्मियों के पैर और कान को दांत से काट खाया। पुलिस ने फिलहाल कड़ी मशक्कत कर आरोपी को पकडा़ है जिसे जंजीरों से बांधकर अस्पताल में रखा गया है।

दरअसल दिल दहला देने वाली घटना धार जिले के घाटाबिल्लौद में मंगलवार दोपहर हुई। जानकारी के मुताबिक उमेश पिता भगवानदास परिहार तंत्र क्रिया करता था। वह काफी समय से उज्जैन में रह रहा था। मंगलवार को चंदननगर कॉलोनी स्थित घर आया। कमरे में तंत्र क्रियाएं करने लगा। पत्नी और मां ने मना किया तो वह आग.बबूला हो गया। वह दो साल के बेटे भीम को कमरे में ले गया और बेरहमी से पीटने लगा। बच्चे की चीख सुनकर मां.दादी ने दरवाजा खोलने को कहा, पर वह नहीं माना। उसने भीम को दीवार पर पटक.पटक कर मार डाला।

आरोपी पर सवार था हैवानियत का भूत
महज तंत्र मंत्र करने से मना करने पर आरोपी इस कदर नाराज हुआ कि उसने अपने ही मासूम बच्चे की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी। बताया गया कि आरोपी खुद को कमरे में बंद कर ऐसी हरकते कर रहा था जैसे उसे पागलपन का दौरा आया हो। उसने कमरे को तहस नहस करते हुये वहां रखे सोफे और गैस की टंकी में आग लगाने की कोशिश की।

दों पुलिसकर्मी हुये घायल
आरोपी की पत्नी द्वारा दी गई सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने पहले तो आवाज लगाकर दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस दरवाजे को तोड़कर अंदर दाखिल हुई। पुलिस को कमरे के अंदर आरोपी के बेटे की लाश मिली और पूरा कमरा खून के छीटो से लाल था। पुलिस ने जब आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया तो वह पुलिसकर्मियों पर भी टूट पड़़ा और एक पुलिसकर्मी के पैर को दांत से काट दिया तो दूसरे पुलिसकर्मी के कान को काट खाया।

Exit mobile version