Site iconSite icon Tezkhabar24.com

MP में इस बार के चुनाव में होगा कुछ नया, चुनाव आयोग नें दी यह बड़ी जानकारी, जानिए क्या होगा नया…

तेज खबर 24 भोपाल।


मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है । खास बात यह है कि पिछले चुनावों की अपेक्षा इस बार के चुनाव में निर्वाचन आयोग कुछ नया करने जा रहा है। बुधवार को भोपाल में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा जबकि 11 सितंबर तक मतदाता सूची में नाम जोड़े जा सकेंगे ।

खास बात यह है कि इस बार के चुनाव में 5 हजार पोलिंग बूथ महिलाओं के हवाले रहेगी, यहां महिला सुरक्षाकर्मी ही पोलिंग बूथ की सुरक्षा में तैनात रहेंगी। इसके अलावा 50% से ज्यादा पोलिंग बूथ पर वेब कास्टिंग की जाएगी, साथ ही सीनियर सिटीजन और दिव्यांगों को अब मतदान केंद्र आने की वजाय उन्हें घर से ही वोटिंग करने की सुविधा मिलेगी। एक और खास बात यह है कि बूथ पर होने वाली गड़बड़ियों की भी शिकायत ऐप के माध्यम से की जा सकेगी।

5.52 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान …
मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में इस बार प्रदेश के तकरीबन 5.52 करोड़ मतदाता मतदान करके अपने नए जनप्रतिनिधि का चुनाव कर सकेंगे । मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि इस बार के मतदान में 1886 हजार नए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे इसके लिए प्रदेश भर में की तैयार कर ली गई है।

वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग घर से करेंगे मतदान…
राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए मतदान करने की सुविधा घर से मुहैया कराने की व्यवस्था बना रहा है। चुनाव आयुक्त ने बताया कि दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों को घर से मतदान करने की सुविधा दी जाएगी जिससे उन्हें मतदान केंद्र में आकर परेशान ना होना पड़े।

5000 पोलिंग बूथ महिलाओं के हवाले …
इस बार मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में महिलाओं की भागीदारी होगी और तकरीबन 5000 पोलिंग बूथ महिलाओं के हवाले रहेगी जहां मतदान करवाने सहित पोलिंग बूथ के सुरक्षा की जिम्मेदारी भी महिलाएं ही संभालेगी। इसके लिए निर्वाचन आयोग ऐसे पोलिंग बूथो को चिन्हित करने के साथ महिलाओं की ड्यूटी लगाने के लिए तैयारी कर रहा है। वार्ता के दौरान निर्वाचन आयुक्त ने वन नेशन वन इलेक्शन के सवाल पर कहा कि वह इसके लिये तैयार है। अब देश भर में वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर चर्चा हो रही।

Exit mobile version