तेज खबर 24 विशेष।
मध्य प्रदेश में प्रतिभाओं की कमी नहीं और उनकी इन प्रतिभाओं को देश ही नहीं विदेशों में भी लोहा मान रहा । ऐसे ही एक युवा इंजीनियर मध्य प्रदेश निवासी देवाशीष देशमुख ने शानदार कार डिजाइन करके यूरोप में पहला स्थान प्राप्त किया है और उनकी इस उपलब्धि से मध्य प्रदेश गौरांवित है ।
स्वीडन में हुआ था आयोजन
जानकारी के तहत यूरोप के स्वीडन में पोल स्टार सिनर्जी के द्वारा कार डिजाइनों को वर्ष 2022 का पुरस्कार दिया गया। जिसमें भारत के मध्य प्रदेश निवासी आशीष देशमुख के द्वारा तैयार की गई इलेक्ट्रिक कार की डिजाइन को सबसे बेहतर माना गया और पोलस्टर सिनर्जी के द्वारा फर्स्ट प्राइज दिया गया।
गांव से शुरू की थी शिक्षा
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा क्षेत्र के पांढुर्णा के मोर डोगरा गांव के रहने वाले युवा इंजीनियर देवाशीष देशमुख अपनी पढ़ाई गांव से ही शुरू किए थे वे पुणे में रहकर कार डिजाइन में बीटेक किया था तो वहीं फ्रांस में एमटेक किया था। वे इन दिनो मर्सिडीज़ कंपनी में कार डिजाइन में इंटर्नशिप कर रहे हैं और उन्होंने एक ऐसी शानदार इलेक्ट्रिक कर तैयार की जिसे यूरोप के स्वीडन में सबसे ज्यादा पसंद किया गया और पोलस्टर सिनर्जी ने उसे पहला पुरस्कार देकर सम्मानित किया । देवाशीष देशमुख की इस प्रतिभा से भारत और मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है।