तेज खबर 24 छिंदवाड़ा।
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में महिलाओं के द्वारा एक युवक की पिटाई कर उसे जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाने का वीडियो वायरल हुआ है। युवक से मारपीट की वजह युवक द्वारा महिलाओं के कपड़े चोरी करने और अश्लील हरकतें करना बताई जा रही है। जिससे नाराज महिलाओं ने अपने ही गांव के युवक को पकड़ कर उसकी पहले तो जमकर पिटाई की फिर जूते की माला पहनकर उसे पूरे गांव में घूमकर बेइज्जत किया गया। बुधवार को घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने गांव पहुंचकर मामले को जांच में लिया है। वहीं इस मामले में ना तो महिलाओं की ओर से किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज कराई गई है और ना ही युवक की ओर से।
दरअसल वायरल हुआ यह वीडियो 3 या 4 सितंबर का है, जो की छिंदवाड़ा के चौरई थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। आरोप है कि युवक गांव की महिलाओं के कपड़े चोरी कर लेता था और वह महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें भी करता था। युवक की हरकतों से परेशान महिलाओं ने एकजुट होकर युवक को पकड़ लिया और फिर उसकी पिटाई कर गांव में जूते की माला पहनकर घुमाते हुए बेज्जत किया।
गांव में हुई इस घटना का वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया। हालांकि इस मामले में ना तो महिलाओं की ओर से किसी भी प्रकार की शिकायत की गई है और ना ही वीडियो में नजर आ रहे युवक की ओर से कोई शिकायत पुलिस से की गई है।
फिलहाल वायरल हुए वीडियो को पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि महिलाओं द्वारा जिस युवक के साथ मारपीट की गई है वह इलाके का आतंक बदमाश है और उसके द्वारा महिलाओं के कपड़े चोरी किए जाते थे। जिसको सबक सिखाने के लिए महिलाओं ने मारपीट की है।