तेज खबर 24 उत्तरप्रदेश।
उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने ड्रग्स बेचने वाली एक लेडी तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को महिला के पास से 9 किलो चरस मिली है,जिसकी अनुमानित कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार साढ़े 3 करोड़ आंकी जा रही है। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि महिला द्वारा चरस की खेप नेपाल के किसी व्यक्ति से मंगाई गई थी।
जिसे वह पुड़िया बनाकर नशा करने वालों के बिक्री करने वालों को बेचती थी। पुलिस नें फिलहाल महिला तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया है और उससे पूछ-ताछ कर अवैध मादक पदार्थ (चरस) की तस्करी में शामिल अन्य लोगों का पता लगा रही हैं।
कार्रवाई के संबंध में गाजियाबाद के डीसीपी ग्रामीण विवेक चंद्र यादव ने बताया है कि चरस के साथ पकड़ी गई महिला की पहचान लोनी थाना क्षेत्र के अशोक नगर निवासी 45 वर्षीय सितारा के रूप में की गई है। पुलिस को महिला के पास से 9 किलो चरस मिली है जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में साढ़े तीन करोड़ रुपए आंकी जा रही है।
पुलिस ने बताया है कि महिला के द्वारा यह खेप नेपाल के किसी व्यक्ति की मदद से मंगाई गई थी। पुलिस फिलहाल महिला से पूछताछ कर नेपाल के व्यक्ति के संबंध में जानकारी जुटाना का प्रयास कर रही है।
पुलिस की मानें तो महिला द्वारा यह कारोबार लंबे समय से संचालित किया जा रहा था। पूर्व में उक्त महिला वर्ष 2006 में दिल्ली के सदर बाजार थाना में एनडीपीएस के मामले में ही गिरफ्तार हुई थी जिसे पुलिस ने जेल भेजा था और जेल के भीतर ही महिला की नेपाल के एक बड़े तस्कर से पहचान हुई। जेल से छूटने के बाद से वह लगातार अवैध मादक पदार्थ की बिक्री का कारोबार संचालित कर रही थी।