Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA में होगी AAP की महारैली : अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान होंगे शामिल, महारैली मे होगी 1 लाख की भीड़ …

तेज खबर 24 रीवा।
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी अपनी पूरी ताकत झोंकने में जुट गई है। नगरीय निकाय चुनाव में विंध्य क्षेत्र के सिंगरौली से अपना मेयर जीत कर खाता खोल चुकी आम आदमी पार्टी अब विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है।

हाल ही में विंध्य के सतना में हुए कार्यक्रम के बाद अब आम आदमी पार्टी रीवा में एक विशाल महारैली करने की तैयारी में है। दरअसल यह जानकारी आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और दिल्ली के विधायक बीएस जून नें भोपाल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी है। उन्होंने मीडिया को बताया है कि रीवा के एसएएफ मैदान में आयोजित होने वाली महारैली में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान शामिल होकर महारैली को संबोधित करेंगे। पार्टी की ओर से प्रदेश प्रभारी बीएस जून ने दावा किया है कि रीवा में होने वाली महारैली में एक लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटेगी।

पूरी ताकत से लड़ेंगे चुनाव…
बीएस जून ने कहा कि मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी हर सीट पर अपनी पूरी ताकत से जुटी हुई है। आम आदमी पार्टी का संगठन हर विधानसभा और बूथ लेवल पर मजबूत है, और पार्टी पूरी ताकत और मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी।

वन नेशन वन इलेक्शन को बताया सिगूफा…
रीवा में आयोजित होने वाली महारैली के संबंध में जानकारी देते हुए बीएस जून ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा की हालत बेहद ही खराब है, और इसलिए अब केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन का सिगूफा लेकर आई है। उन्होंने अंदेशा जताया कि ऐसा भी हो सकता है कि केंद्र सरकार मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव को आगे टलवा दे।

पार्टी में आने वालों की खंगाली जाएगी कुंडली…
वहीं उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी भाजपा और कांग्रेस से आने वाले उम्मीदवारों की पहले कुंडली खंगालेगी और फिर उन्हें आप में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा 3C का क्राइटेरिया होगा। आम आदमी पार्टी ऐसे किसी भी नेता को पार्टी में नहीं लगी जो करप्ट, कम्युनल और कैरक्टरलेस हो। अंत में उन्होंने एक बार फिर कहा कि मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी अपना बेहतर प्रदर्शन करेगी और चुनाव जीतेगी और सरकार भी बनाएगी।

Exit mobile version