Site iconSite icon Tezkhabar24.com

मोबाइल की लत नें ली जान : मोबाइल हुआ दूर तो 13 वर्षीय 7वीं की छात्रा नें कर लिया सुसाइड, जानिए पूरा मामला…

तेज खबर 24 भोपाल।
मध्यप्रदेश के राजधानी भोपाल में मोबाइल की लत नें एक मासूम बच्ची की जान ले ली। यहां कक्षा 7वीं में पढ़ने वाली 13 साल की बच्ची नें मोबाइल को स्कूल ले जाने से मना करने पर जहर निगल लिया। शिक्षकों की नाराजगी के चलते परिजनों ने छात्रा का मोबाइल फोन घर पर ही रखवा दिया जिससे दुखी होकर छात्रा नें सुसाइड का प्रयास किया और जब हालत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे तो उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।


दरअसल सातवीं कक्षा की छात्रा रोजाना मोबाइल फोन लेकर स्कूल जाती थी। इससे शिक्षक नाराज थे। शिकायत के बाद परिजनों ने सुबह छात्रा से मोबाइल फोन लेकर घर पर रखवा लिया। बच्ची इससे इस कदर आहत हुई कि उसने स्कूल से लौटने के बाद घर पर जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। तबीयत बिगड़ने के बाद परिजनों उसे अस्पताल ले गए। इलाज के बाद बच्ची ने आखिर दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।


मामला बैरसिया थाना क्षेत्र ग्राम भैसोंदा का है। जानकारी के मुताबिक ग्राम भैसोंदा में रहने वाली 13 वर्षीय अंजली दांगी सातवीं कक्षा की छात्रा थी। वह मोबाइल लेकर स्कूल जाती थी। शिक्षकों ने छात्रा के स्वजन को यह बात बताई और स्कूल में मोबाइल लेकर आने पर ऐतराज जताया था। इस पर स्वजन ने अंजली से उसका मोबाइल लेकर घर में छिपाकर रखवा दिया था। इसके बाद से ही छात्रा बेहद ही उदास थी और उसने बुधवार शाम को जहरीला पदार्थ खा लिया। स्वजन को जब इसके बारे में पता चला तो वे तुरंत उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है और जांच की जा रही है।

Exit mobile version