Site iconSite icon Tezkhabar24.com

MP में 20 सितंबर तक मानसून की रहेगी एक्टिविटी, बंगाल की खाड़ी से बनेगा वेदर सिस्टम, प्रदेश में जारी है बारिश का दौर…

तेज खबर 24 एमपी।
अल्प वर्षा की मार से झेल रहे मध्य प्रदेश में इन दिनों मेघराज मेहरबान है और बारिश का दौरा जारी है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का अनुमान है कि बारिश का यह दौर 20 सितंबर तक जारी रहेगा और इससे प्रदेश में जो बारिश कमजोर हुई है उसमें काफी राहत मिलेगी।

बंगाल की खाड़ी से बनेगा वेदर सिस्टम…
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में इन दिनों दो वेदर सिस्टम एक्टिव है तो वही 10 से 12 सितंबर तक बंगाल की खाड़ी से एक और वेदर सिस्टम एक्टिव हो रहा है जिससे प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होगी । यह बारिश प्रदेश के लिए अच्छी बारिश मानी जा रही है।

24 जिलों में हुई बारिश…
शुक्रवार को बारिश का दौर मध्य प्रदेश में जारी रहा। प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत अन्य जिलों में काले घने बादल छाए रहे और रुक-रुक कर रिमझिम भारी बारिश होती रही तो वहीं कई जिलों में तेज बारिश भी हुई है। यह बारिश धान की फसलों के लिए अच्छी बारिश मानी जा रही है।


17 प्रतिशत अभी कम हुई बारिश
मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश की जो औसत बारिश है उससे अभी कंम बारिश हुई है और तकरीबन 17 प्रतिशत बारिश अभी कम हुई है । जिस तरह से रुक रुक कर बारिश का दौरा जारी है और वेदर सिस्टम एक्टिव होने का अनुमान है उससे माना जा रहा है कि कम हुई बारिश को यह वेदर सिस्टम भरपाई करेगा।

Exit mobile version