Site iconSite icon Tezkhabar24.com

अगर पीएम आवास नहीं मिला तो ना करें चिंता, एमपी सरकार ला रही है यह योजना…

तेज खबर 24 भोपाल।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को भोपाल में प्रदेश भर के अधिकारियों के साथ बैठक की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने सभी जिलों के कलेक्टर संभाग के कमिश्नर आईजी एवं पुलिस अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चुस्त रहे। त्योहारों के समय खासतौर से व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए जिससे किसी भी तरह की आपराधिक घटना ना हो सके और आम जन को सुविधा मिल सके।

शीघ्र लागू होगी मुख्यमंत्री जन आवास योजना…
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शीघ्र ही प्रदेश में मुख्यमंत्री जन आवास योजना लागू की जा रही है। वो गरीब जिनके नाम प्रधानमंत्री आवास तथा आवास प्लस में शामिल नहीं हो सके हैं, उन्हें इस योजना के अंतर्गत आवास उपलब्ध कराए जाएंगे। यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि इस कार्य में कोई भी अनैतिक गतिविधि शुरू न हो।

पंचायत स्तर तक पहुंचे गरीब कल्याण रिपोर्ट की प्रतियां…
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 10 सितम्बर को लाड़ली बहना दिवस पर ग्वालियर से बहनों के खातों में लाड़ली बहना योजना की राशि डाली जाएगी। उन्होंने गरीब कल्याण रिपोर्ट की प्रतियां पंचायत स्तर तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में वर्षा की स्थिति पर समीक्षा की और उन्होंने कहा कि सोयाबीन की फसल किसानों की खराब हुई है अधिकारी उसकी जांच करें उन्होंने कहा कि बारिश हो रही है इससे कुछ हद तक स्थित ठीक होगी और किसनो की फसल अच्छी होगी ।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को बिजली कम से कम 10 घंटे दिए जाएं जिससे वह अपने फसलों को बराबर पानी दे सके। इस दौरान उन्होंने उर्वरक के वितरण सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा करके अधिकारियों को निर्देश दिए तो वहीं प्रधानमंत्री के मध्य प्रदेश दौरे को लेकर भी उन्होंने अधिकारियों को जरूरी जानकारी दी है और बताया कि 14 सितंबर को प्रधानमंत्री एमपी आ रहे हैं इसके लिए समुचित व्यवस्था बनाएं।

Exit mobile version