Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा, फांसी पर लटकती मिली व्यापारी की लाश, जहर की शीशी और सुसाइड नोंट भी मिला, परिजन लगा रहे हत्या का आरोप…

तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में घर से 2 किलोमीटर दूर एक व्यापारी का शव फांसी के फंदे में लटकता मिला है। मौके पर जहर की पुड़िया और सुसाइड नोंट भी पड़ा मिला। सुसाइड नोंट में एक ओर जहां कर्ज केे बोझ से परेशान होकर सुसाइड करने का जिक्र है तो वहीं परिजन हत्या कर फांसी के फंदे में लटकाने का आरोप लगा रहे है।


व्यापारी का शव मिलने के बाद परिजन आक्रोशित है और वह शव को पीएम के लिये ले जाने को तैयार नही है। घटना जिला मुख्यालय के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र ग्राम ब्यहरा की है जहां पड़ोस के परसा गांव में रहने वाले 55 वर्षीय व्यापारी अशोक पटेल का शव फांसी के फंदे में लटकता हुआ पाया गया है।

जनकारी के मुताबिक शनिवार की आज सुबह ग्राम ब्यहरा में वीरेन्द्र उपाध्याय के खेत में बनी अहरी में ग्राम परसा निवासी अशोक पटेल की फांसी के फंदे लटकती हुई लाश देखी गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस से परिजनों नें हत्या की आशंका जाहिर की जिसके बाद पुलिस नें एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया और घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है। पुलिस को मौके पर जहर की पुड़िया और सुसाइड नोंट भी पड़ा मिला है। पुलिस नें आशंका जाहिर की है कि पहले जहर का सेवन किया गया जिसके बाद फांसी के फंदे में झूलकर सुसाइड किया है। वहीं सुसाइड नोंट में कर्ज से परेशान होकर सुसाइड करने की बात का भी जिक्र किया गया है।

इधर मामले में परिजन हत्या करने का आरोप लगा रहे है। बताया गया कि मृतक अशोक पटेल पेशे से व्यापारी थे और मऊगंज के पटेहरा में उनकी हार्डवेयर की दुकान थी। शुक्रवार को वह मऊगंज से अपने गांव परसा गांव के लिये निकले थे लेकिन रातभर वह अपने घर नहीं पहुंचे और सुबह घर से 2 किलोमीटर दूर ब्यहरा गांव में किसी दूसरे के खेत में बनी अहरी में उनकी लाश मिली है।

परिजनों का आरोप है कि षड़यंत्र कर अशोक पटेल की हत्या की गई है और उसे आत्महत्या का रुप दिया गया है। परिजन हत्या का मामला दर्ज करने और हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुये शव का पीएम कराने को तैयार नहीं है। फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है और आक्रोशित परिजनों को समझाइस देने का प्रयास कर रही है।

Exit mobile version