Site iconSite icon Tezkhabar24.com

MP की 10 सीटो पर APP के प्रत्याशी घोषित, विंध्य की सीटों से इनका नाम…

तेज खबर 24 एमपी।
मध्य प्रदेश में अब चुनावी सरगर्मी धीरे-धीरे रंग लाने लगी है। राजनीतिक पार्टियों अपने उम्मीदवारों के नाम तय करना शुरू कर दिए है। भाजपा पहले ही अपने उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी कर चुकी है वहीं अब मध्य प्रदेश में एक्टिव हुई आम आदमी पार्टी ने भी अपने 10 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए जिससे यह साफ हो गया है कि आम आदमी पार्टी इस बार मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अपनी महती भूमिका निभाएगी।

सीधी के चुरहट और रीवा के सिरमौर प्रत्याशी तय…
आम आदमी पार्टी के जनरल सेक्रेटरी के हस्ताक्षर से जारी हुई मध्य प्रदेश के 10 उम्मीदवारों की सूची में रीवा जिले के सिरमौर विधानसभा के प्रत्याशी का भी नाम घोषित हो गया। सूची में रीवा की सिरमौर विधानसभा से सरिता पांडे का नाम हैं तो सीधी जिले के चर्चित चुरहट विधानसभा से भी इस बार आम आदमी पार्टी चुनाव मैदान में है। पार्टी ने चुरहट विधानसभा से अनेद्र गोविंद मिश्र को अपना प्रत्याशी बनाया है ।

दिलचस्प होगा मुकाबला…
आम आदमी पार्टी की सक्रियता से मध्य प्रदेश के साथ ही उक्त विधानसभा क्षेत्र में भी चुनाव दिलचस्प हो जाएगा। बता दें कि अनेद्र गोविंद मिश्रा राजनीतिक घराने से आते हैं और उनके पिता गोविंद मिश्रा क्षेत्र से राजनीति में सक्रिय रहे हैं। जिसका उन्हें लाभ मिलेगा ।
चुरहट विधानसभा मध्य प्रदेश की ऐसी विधानसभा है जहां हर किसी की नजर रहती है उसका कारण है कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कुंवर अर्जुन सिंह का यह गृह क्षेत्र है तो वहीं उनके पुत्र एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल इस क्षेत्र से राजनीति में सक्रिय हैं। हालांकि पिछली बार उन्हें भाजपा प्रत्याशी शरदेंदु से हार खानी पड़ी थी वहीं इस बार भी संभावना है कि उक्त प्रत्याशी फिर से चुनाव मैदान में हो सकते हैं और एक दूसरे को टक्कर देंगे तो वहीं आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी आ जाने से यह क्षेत्र दिलचस्प हो गया है।

Exit mobile version