Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA में कार बाइक की भिड़ंत, डायल 100 के चालक सहित ढाई वर्षीय पुत्री की मौत, पत्नी व पुत्र सहित कार सवार 7 घायल…

तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में रविवार की दोपहर कार और बाइक के बीच हुई सीधी भिड़ंत में बाइक सवार डायल 100 के चालक सहित उसकी ढाई वर्षीय पुत्री की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है जबकि पत्नी व 7 वर्षीय पुत्र सहित कर में सवार पांच अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों में 7 वर्षीय बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है।


हादसा शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित इटौरा बाईपास में हुआ है जहां तेज रफ्तार बाइक और ओमनी कार के बीच हुई सीधी भिड़ंत में बाइक सवार पिता और ढाई वर्षीय पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी और 7 वर्षीय पुत्र सहित कार में सवार 7 लोग घायल बताए गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची विश्वविद्यालय पुलिस ने राहत व बचाव कार्य करते हुए सभी को अस्पताल पहुंचाया, जिनमें से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि ढाई वर्षीय बच्ची को चिकित्सकों ने अस्पताल पहुंचने के बाद मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि सड़क हादसे में दुर्घटनाग्रस्त हुई बाइक में पुलिस की डायल 100 में पदस्थ पायलट सहित उसका परिवार सवार था, जिस दौरान पायलट व उसकी ढाई वर्षीय पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी व 7 वर्षीय पुत्र घायल बताए गए हैं।

मैहर से यूपी लौट रही थी कार…
दुर्घटनाग्रस्त हुई कार यूपी की बताई जा रही है, जिसमें यूपी के 5 लोग कार में सवार होकर मैहर दर्शन करने आए थे और वहां से आज दोपहर वापस लौटते समय वह इटौरा बाईपास के समीप सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसे में कार सवार भी गंभीर रूप से घायल हुए है जिनका उपचार कराया जा रहा है।

टक्कर लगते ही हवा में उछल गई बाइक…
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक इटौरा बायपास के समीप रविवार की दोपहर लगभग 2 बजे तेज रफ्तार ओमनी कार और बाइक के बीच सीधी भिड़ंत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहनों के बीच टक्कर इतनी तेज हुई की बाइक सहित बाइक में सवार लोग हवा में उछलकर सड़क के नीचे जा गिरे जबकि कार भी दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क के नीचे उतर गई और उसमें सवार लोग घायल हो गए।

पति पत्नी व 2 बच्चे थे बाइक में सवार…
बताया गया कि बाइक में एक ही परिवार के 4 लोग सवार थे जिनमें पति-पत्नी और उनके 2 बच्चे शामिल थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सगरा थाने के ग्राम पड़रा निवासी राजेश कुशवाहा शहर के समान थाने की डायल हंड्रेड में पायलट के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे। बताया गया कि वह आज दोपहर अपनी पत्नी भावना कुशवाहा, पुत्र आयुष कुशवाहा 7 वर्ष और पुत्री आराध्या ढाई वर्ष को लेकर बाइक से जा रहे थे, तभी इटौरा बायपास के समीप यूपी की ओर जा रही ओमनी कार से उनकी बाइक जा टकराई।

पिता पुत्री की मौत, पत्नी व पुत्र की हालत गंभीर…
अचानक हुए इस हादसे के दौरान बाइक में सवार डायल हंड्रेड के पायलट राजेश कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी ढाई वर्षीय पुत्री आराध्या को चिकित्सकों ने अस्पताल पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया है। इधर पत्नी सहित पुत्र व कार में सवार पांच अन्य लोग भी घायल बताए गए हैं, जिनमें से पायलट के 7 वर्षीय पुत्र आयुष कुशवाहा की हालत नाजुक बनी हुई है।

Exit mobile version