Site iconSite icon Tezkhabar24.com

पिता पुत्री की मौत बाद पुत्र की टूटी सांसे, एक दिन पूर्व रीवा के इटौर बायपास में हुआ था भीषण सड़क हादसा….

तेज खबर 24 रीवा।
रीवा के इटौर बायपास में रविवार को हुये सड़क हादसे में बाइक सवार पिता और पुत्री की मौत के दूसरे दिन अब घायल हुये पुत्र की सांसे भी टूट गई है। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोग सड़क हादसे का शिकार हुये थे जिनमें से पिता व दो बच्चों की मौत हो चुकी है जबकि मां का उपचार अभी भी जारी है।

हादसा शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित इटौरा बाईपास में रविवार को हुआ, जहां तेज रफ्तार बाइक और ओमनी कार के बीच हुई सीधी भिड़ंत में बाइक सवार पिता और ढाई वर्षीय पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी और 7 वर्षीय पुत्र सहित कार में सवार 7 लोग घायल हुये थे। सभी घायलों का उपचार संजय गांधी अस्पताल में कराया जा रहा था तभी घायल हुये 7 वर्षीय बच्चे की सोमवार की अलसुबह उपचार के दौरान मौत हो गई।

पति पत्नी व दो बच्चें थे बाइक में सवार
जानकारी के मुताबिक रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हुई बाइक में एक ही परिवार के चार लोग सवार थे जिनमें पति पत्नी और दो बच्चे शामिल थे। बताया गया कि शहर से सटे सगरा थाने के ग्राम पड़रा निवासी राजेश कुशवाहा रविवार की दोपहर पत्नी भावना कुशवाहा, पुत्र आयुष कुशवाहा 7 वर्ष और पुत्री आराध्या ढाई वर्ष को लेकर बाइक से जा रहे थे, तभी इटौरा बायपास के समीप यूपी की ओर जा रही ओमनी कार से उनकी बाइक जा टकराई। अचानक हुये इस हादसे के दौरान राजेश व उनकी ढाई वर्सीय पुत्री आराध्या की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि पत्नी व पुत्र गंभीर रुप से घायल हुये थे जिनमें से घटना के दूसरे दिन पुत्र आयुष की भी मौत हो गई है।

REWA में कार बाइक की भिड़ंत, डायल 100 के चालक सहित ढाई वर्षीय पुत्री की मौत, पत्नी व पुत्र सहित कार सवार 7 घायल…

Exit mobile version