Site iconSite icon Tezkhabar24.com

मऊगंज जिले से फरार आरोपी नें छत्तीसगढ़ में व्यापारी का अपहरण कर की हत्या, एक हफ्ते बाद खुला अपहरण व हत्या का राज…

तेज खबर 24 मऊगंज।
मध्यप्रदेश के नवगठित मऊगंज जिले से फरार एक आरोपी नें छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रहने वाले व्यापारी का अपहरण कर हत्या की संगीन वारदात को अंजाम दिया है। पहले तो व्यापारी के लापता होने पर पुलिस और परिजन उसकी तलाश करते रहे लेकिन तकरीबन एक हफ्ते बाद व्यापारी की लावारिश हालत में बाइक मिलने के बाद उसके अपहरण और हत्या का पर्दाफाश हुआ है।

अपहरण और हत्या करने वाला व्यापारी का ही कर्मचारी निकला है जो मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले का रहने वाला है। पुलिस ने फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अब वारदात में शामिल अन्य आरोपियों का पता लगाने में जुटी है।

जानिए क्या है पूरा मामला…
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निवासी बांसाझाल सब्जी का व्यापार करते थे। बताया गया कि बांसाझाल 2 सितंबर को अचानक से लापता हो गए। परिजनों ने लापता व्यापारी के गुमशुदगी की शिकायत तखतपुर थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस और परिजन लापता व्यापारी की तलाश कर ही रहे थे तभी लगभग एक सप्ताह बाद बंधिया तालाब के पास एक कार और व्यापारी की बाइक लावारिश हालत में पड़ी मिली। पुलिस नें पहले तो व्यापारी के गुमशुदगी को अपहरण के मामले में तब्दील किया और फिर कार नम्बर के आधार पर आरोपी साजन खान निवासी जिला मऊगंज ग्राम टड़हर व उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया।

व्यापारी के पास सब्जी ढोने का काम करता था आरोपी
मऊगंज जिले से एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार आरोपी साजन खान पिता मुन्ना उर्फ अययूब खान बीते एक साल से बिलासपुर के सब्जी व्यापारी बांसाझाल के पास सब्जी ढोने का काम करता था। वह गाड़ी में सब्जी लोडकर जबलपुर पहुंचाता था। बताया जा रहा है कि आरोपी और व्यापारी के बीच पैसों के लेन देन को लेकर विवाद हो गया था और इसी के चलते आरोपी नें व्यापारी का अपहरण कर हत्या कर दी। पुलिस ने फिलहाल आरोपी की निशानदेही पर व्यापारी के शव को भी बरामद कर लिया है।

इधर वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में बिलासपुर पुलिस आरोपी को लेकर मऊगंज पहुंची और आरोपियों के संबंधित ठिकानों में दबिश दी है। बताया गया है कि आरोपी के खिलाफ मऊगंज थाना सहित लौर थाने में भी प्रकरण दर्ज है जिसे मऊगंज पुलिस पूंछताछ के लिये ज्यूडीशियल रिमांड में ले सकती है।

Exit mobile version