Site iconSite icon Tezkhabar24.com

MP में पकड़ाई 2 करोड़ की “चरस” : महिला सहित 3 आरोपी गिरफ्तार, “नेपाल की बर्फी ” नाम से भोपाल में बिकती थी चरस…

तेज खबर 24 भोपाल।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम नें 2 करोड़ कीमत की 9 किलो चरस बरामद किया है। यह खेप नेपाल और बिहार के रास्ते राजधानी भोपाल लाई जाती थी। क्राइम ब्रांच नें रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बाहर से एक महिला तस्कर सहित तीन लोगों को पकड़ा है।

क्राइम ब्रांच की टीम नें पहले खेप लेकर आने वाले नेपाली तस्कर को पकड़ा है जिसके पास चरस से भरा हुआ बैंग मिला और फिर नेपाली तस्कर की मदद से ही महिला तस्कर शारदा देवी सहित मोहम्मद ताहिर अली व सोहनलाल को गिरफ्तार किया गया है।


पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों से की गई पूंछताछ में बताया गया कि नेपाल से भोपाल में चरस की खेप लाकर उसे नेपाल की बर्फी नाम के कोडवर्ड का इस्तेमाल कर बिक्री करते थे। आरोपी यह पूरा कारोबार व्हाटएप काॅलिंग के जरिए करते थे। इसी के जरिए वह आर्डर लेते और पेमेंट लेते थे। इसके अलावा पूंछताछ में यह बात भी सामने आई है कि चरस की खेप ट्रेन से भोपाल लाई जाती थी। पुलिस फिलहाल भोपाल में फेले इस पूरे नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास कर रही है साथ ही साथ नेपाल के मुख्य तस्कर की भी जानकारी जुटाई जा रही है।

Exit mobile version