Site iconSite icon Tezkhabar24.com

2 लाख की रिश्वत लेते सीएमओ गिरफ्तार : डोर टू डोर कचरा उठाने वाली कंपनी से इस बात के लिये मांगी थी रिश्वत …

कलेक्ट्रेट कार्यालय के गेट में ही लोकायुक्त नें सीएमओं को रंगे हाथ किया गिरफ्तार…
तेज खबर 24 बालाघाट।
मध्यप्रदेश के बालाघाट में गुरूवार को लोकायुक्त की टीम ने सीएमओं को 2 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही बालाघाट कलेक्टेट कार्यालय के गेट पर हुई जहां सीएमओं शिव प्रसाद धुर्वे द्वारा फरियादी से रिश्वत ली जा रही थी। सीएमओं शिव प्रसाद धुर्वे ने यह रिश्वत नगर परिषद में डोर टू डोर कचरा उठाने वाली कंपनी के ठेकेदार से पुराने बिल का भुगतान करने और नए ठेके को दोबारा से चालू करने के एवज मांगी थी।

कलेक्ट्रेट कार्यालय के मुख्य द्वार पर हुई लोकायुक्त की इस कार्यवाही से हड़कंप मच गया। यहां काफी देर तक अफरा तफरी मची रही जिसके बाद लोकायुक्त टीम सीएमओं को आंगे की कार्यवाही के लिये कार्यालय के भीतर ले गई। दरअसल मामला जिले के नगर पालिका परिषद मलाजखंड का है। लोकायुक्त नें यह कार्रवाई बालाघाट के ठेकेदार सुशील सिंह चंदेल की शिकायत पर की है।


ठेकेदार ने जानकारी देते हुये बताया कि उनके द्वारा नपा परिषद मलाजखंड में 2018-2022 तक डोर.टू.डोर कचरा संग्रहण का ठेका लिया था। इसका 39.9 लाख का बिल बाकी था। बिल पास करने के बदले सीएमओ ने रिश्वत मांगी थी। ठेकेदार ने शिकायत में बताया कि मार्च 2022 में उसे फिर कचरा उठाने का ठेका मिला। यह टेंडर तीन वर्ष के लिए था। इसके लिए भी सीएमओ ने कमीशन मांगा। रुपए नहीं देने पर ठेका ही निरस्त कर दिया। इसके बाद पुराना बिल पास करने और नए ठेके को जारी करने के लिए दो लाख में सौदा हुआ। गुरुवार को इसकी राशि देते समय जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने सीएमओ को धर दबोचा। लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरवड़े ने बताया कि धुर्वे को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

Exit mobile version