Site iconSite icon Tezkhabar24.com

खराब मौसम से MP में 2 हादसे : पटरी से उतरी दर्शन ट्रेन, यात्रियों से भरी बस पलटी 3 की मौत…

तेज खबर 24 रतलाम,उज्जैन।
पिछले 24 घंटे से मध्य प्रदेश का मौसम खराब है और जोरदार बारिश होने के चलते दो बड़े हादसे सामने आ रहे हैं। शनिवार की सुबह रतलाम जिले में दर्शन ट्रेन हादसे का शिकार हो गई हालांकि इसमें किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

पत्थर गिरने से हादसा
जो जानकारी आ रही है उसके तहत रतलाम जिले के दाहोद क्षेत्र के बीच एक बड़ी चट्टान रेलवे ट्रैक पर गिर गई थी। जिसके चलते दर्शन ट्रेन का इंजन पटरी से नीचे उतर गया और यह हादसा हो गया ।

मुंबई दिल्ली रेल यात्रा प्रभावित… रतलाम में हुए इस रेल हादसे से मुंबई और दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन प्रभावित हुई । जानकारी के तहत कई ट्रेनों को रोक दिया गया तो वहीं व्यवस्था बनाने में रेल प्रशासन लगा हुआ है जिससे ट्रेनों का आवागमन बहाल हो सके।

मौके पर भेजी गई मेडिकल ट्रेन और एक्सीडेंटल रिलीफ…
रतलाम जिले में हुए हादसे की जानकारी लगने के बाद रेल प्रबंधन के अधिकारी जहां मौके पर पहुंच रहे हैं, वहीं व्यवस्था बनाने के लिए मेडिकल ट्रेन और एक्सीडेंटल रिलीफ ट्रेन को भी भेजा गया जिससे जरूरत के हिसाब से मदद पहुंचाई जा सके।

उज्जैन में हुआ बस हादसा…
इसी तरह खराब मौसम के चलते उज्जैन में एक बस पलट जाने से बस के कंडक्टर सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा शुक्रवार की आधी रात हुआ है। बताया जा रहा है कि रात में मौसम खराब होने के चलते अंधा मोड़ पर बस का चालक समझ नहीं पाया और बस हादसे का शिकार हो गई। जिससे कंडक्टर सहित दो यात्रियों की मौत हुई। इस बस में तकरीबन 40 यात्री सवार थे । बताया जाता है कि बस इंदौर से जोधपुर जा रही थी और उज्जैन जिले में हादसे का शिकार हो गई है।

Exit mobile version