Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा में महारैली कर प्रदेश के लोगों को केजरीवाल नें दी 10 गारंटी , वन इलेक्शन पर भी बोले केजरीवाल…

AAP की महारैली में उमड़ी भीड़, दिल्ली सीएम केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान नें किया जनता को संबोधित…

तेज खबर 24 रीवा।
एक बार इलेक्शन कराकर ये 4 साल तक विदेशों में मजे करेंगे और फिर पांचवें वर्ष आकर सिलेंडर के दाम 200 रूपये एवं महंगाई में मामूली राहत देकर वोट लेगे हम तो कहते हैं की हर महीने इलेक्शन होने चाहिए इससे नेताओं की बराबर आवाजाही बनी रहेगी। जितना पैसा भ्रष्टाचार और चोरी में जा रहा उससे कहीं कम खर्च इलेक्शन में होता है। यह बातें आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रीवा में आयोजित महा रैली को संबोधित करते हुए कही। इस महा रैली में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सिंगरौली की महापौर रानी अग्रवाल सहित आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया और एसएएफ मैदान में आम जनमानस को संबोधित करके प्रदेशवासियों को 10 गारंटी दी है।

विपक्षी पार्टी बौखला गई…
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा 28 विपक्षी पार्टियों ने मिलकर आई एनडीआईए एक नया गठबंधन तैयार किया है तो वही भाजपा के लोग इससे बौखला गए और वह इंडिया नाम ही बदलने की तैयारी कर रहे है।उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता को जितना कुछ मिलना चाहिए वह प्रदेश की सत्ता सीन सरकारों ने नहीं दिया और यह प्रदेश और यहां के रहने वाले लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे। उनकी सरकार बनती है तो शिक्षा स्वास्थ्य बेहतर होगी और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाकर रोजगार के अवसर तैयार किए जाएंगे ।

दी 10 गारंटी…
अरविंद केजरीवाल ने रीवा में कहा कि मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो 10 तरह की गारंटी आप दे रही है ।

शिक्षा…
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मध्य प्रदेश की जो भी सरकारी स्कूल हैं उन्हें 5 साल में शानदार बनाया जाएगा और अच्छी शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी संविदा कर्मचारियों को परमानेंट किया जाएगा और प्राइवेट स्कूलों की फीस पर लगाम लगाई जाएगी।

बिजली…
आम आदमी पार्टी नेता ने कहा कि मध्य प्रदेश में बिजली तैयार की जाएगी और शहर सहित गांव के लोगों को 24 घंटे बिजली देने के साथ फ्री बिजली देने का काम भी आम आदमी पार्टी करेगी। उन्होंने वादा किया कि 31 अक्टूबर तक के बिल सभी के जीरो हो जाएंगे ।

स्वास्थ्य…
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की तरह मध्य प्रदेश में भी स्वास्थ्य सुविधा का विस्तार किया जाएगा मोहल्ला क्लीनिक चालू की जाएगी जहां डॉक्टर दवाई और इलाज एवं टेस्ट सब फ्री होगा।

भ्रष्टाचार पर लगाम…
सीएम केजरीवाल ने कहा भ्रष्टाचार पर लगाम लगाया जाएगा और जो धन भ्रष्टाचार में जा रहा वह जनता के हित में खर्च किया जाएगा ।

रोजगार…
आम आदमी पार्टी ने गारंटी ली है कि रोजगार के अवसर तैयार किए जाएंगे तो वही लोगों को बिना रिश्वत दिए नौकरी दी जाएगी। इसके लिए आम आदमी पार्टी कड़ी योजना बनाएगी। इस दौरान उन्होंने तीर्थ यात्रा शहीद सम्मान निधि बढ़ाने संविदा कर्मचारियों को परमानेंट करने पेसा कानून और किसानो को आर्थिक रूप से मजबूत करने की बात कही है ।
मोदी को बदलो नहीं सब कुछ बदल जाएगा

भगवंत मान ने भी संबोधित की जनसभा…
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान ने कहा कि भाजपा के लोग अभी इंडिया का नाम बदलने की बात कर रहे हैं यह क्या-क्या बदलेंगे इसकी कोई गारंटी नहीं इससे अच्छा है कि आप सभी मोदी को ही बदल दो । उन्होंने कहा कि पंजाब में 18 महीने की उनकी सरकार है और शिवराज सिंह 18 सालों से मध्य प्रदेश में सरकार चला रहे हैं । वह पंजाब के 18 महीने की तुलना कर ले तो उन्हें समझ में आ जाएगा।

Exit mobile version