Site iconSite icon Tezkhabar24.com

Father killed his son, मासूम बेटे की फरमाइश से आगबबूला पिता नें कुल्हाड़ी से कर दी पुत्र की हत्या, जानिये क्या है मामला …

तेज खबर 24 सागर।
मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक पिता द्वारा अपने ही 12 वर्षीय मासूम पुत्र की हत्या की जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। इस हत्याकांड की वजह पुत्र द्वारा पिता से साइकिल के लिए जिद करना बताया जा रहा है जिसके चलते पिता ने पुत्र की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी और घटना के बाद मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल यह पूरा मामला सोमवार को सागर के बंडा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम कांटी का बताया गया है। जानकारी के मुताबिक ग्राम कांटी में रहने वाले लोधी परिवार में सोमवार को निरपत लोधी नाम के शख्स ने अपने ही 12 वर्षीय पुत्र यशवंत लोधी की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। बताया गया कि पुत्र यशवंत पिता निरपत से साइकिल लाने की जिद कर बैठा था, लेकिन निरपत पैसे ना होने के चलते पुत्र को बार-बार मना करता रहा लेकिन जब पुत्र ने अपनी जिद नहीं छोड़ी तो पिता ने घर में रखी कुल्हाड़ी उठाई और पुत्र पर हमला कर दिया।

पिता द्वारा किए गए हमले में पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। गांव में हुई इस घटना की खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई और देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी जुटाई। पुलिस के मुताबिक पुत्र की हत्या कर आरोपी पिता मौके से फरार हो गया है जिसके खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है।

Exit mobile version