Site iconSite icon Tezkhabar24.com

सिर्फ 500 रुपये के लिए बेटे नें ले ली मां की जान…बेरहमी से पीट पीटकर की मां की हत्या…

शहडोल जिले के ब्यौहारी में हुई घटना, पुलिस नें आरोपी पुत्र को किया गिरफ्तार…
तेज खबर 24 शहडोल।


मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में मां और बेटे के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां एक कलयुगी बेटे नें अपनी ही विकलांग बुजुर्ग मां की पीट पीट कर हत्या कर दी। इस मां का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने अपने नशेड़ी बेटे को नशे के लिये पैसे नहीं दिए थे और इस बात से नाराज बेटे नें उसकी बड़ी ही बेरहमी से उसकी जान ले ली।


एक बेटे द्वारा अपनी ही मां की हत्या किये जाने की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस नें आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। खास बात यह है कि आरोपी पुत्र नें खुद मां की हत्या करना कबूल किया है आरोपी नें बताया कि उसने मां से 5 सौ रूपए मांगे थे जिसे देने से मां नें इंकार कर दिया तो उसने पीट पीट कर हत्या कर दी।

दरअसल घटना है शहडोल जिले के ब्यौहारी स्थित बसही गांव की है, जहां रहने वाले मंसुख नामक शख्स नें अपनी ही विकलांग बुजुर्ग मां की पीट पीटकर हत्या कर दी है। बताया जाता है कि आरोपी शख्स नशे का आदी है जिसने नशे की ही हालत में घर पहुंचकर मां से नशा करने के लिये पैंसो की मांग की। बेटे को नशे में चूर देखकर मां नें जब उसे पैसें देने से इंकार किया तो बेटा इस कदर आग बबूला हुआ कि उसने मां के साथ पहले मारपीट की फिर उसे जमीन में पटक दिया जिससे उसकी मौत हो गई।


पुत्र द्वारा की गई मां की हत्या की खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस नें आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है जिसके विरूद्ध हत्या का अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version