Site iconSite icon Tezkhabar24.com

MP में पहली बार 350 किमी का लंबा ग्रीन कॉरिडोर, लिवर लेकर पहुंची डॉक्टरों की टीम…

तेज खबर 24 भोपाल ।
मध्य प्रदेश के इतिहास में शायद यह पहला अवसर है जब 350 किलोमीटर का लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया और भोपाल के डॉक्टरों की टीम जबलपुर से लिवर लेकर भोपाल पहुंची जहां भोपाल के बंसल अस्पताल में भर्ती मरीज को लिवर ट्रांसप्लांट किया गया।

4 घंटे में सफर किया पूरा…
जानकारी के तहत जबलपुर से भोपाल के बीच 350 किलोमीटर की यह दूरी डॉक्टरों की टीम ने चार घंटे में पूरा किया । रात तकरीबन 10:30 बजे डॉक्टरों की टीम लिवर लेकर जबलपुर से रवाना हुई और इसके लिए शासन प्रशासन स्तर से जबलपुर से भोपाल के बीच एक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था। जिससे बिना रुके या टीम समय पर भोपाल पहुंच सके और रात तकरीबन 2:30 बजे लिवर लेकर टीम भोपाल के बंसल अस्पताल पहुंची। जिसके बाद वहां भर्ती मरीज को लीवर लगाने का काम डॉक्टरों की टीम ने किया।

रात में उड़ान नहीं भर सका हेलीकॉप्टर…
जानकारी के तहत लिवर ले जाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराए थे। डॉक्टरों की टीम हेलीकॉप्टर से जबलपुर तो पहुंची लेकिन रात में हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका जिसके चलते सड़क मार्ग से लीवर ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था।

दान में दिया गया है लीवर…
जानकारी के तहत जबलपुर के मेट्रो हॉस्पिटल में 64 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी उनके परिजनों ने अंग डोनेट करने का फैसला किया तो वहीं भोपाल के बंसल अस्पताल के मरीज को लीवर की जरूरत थी । जिसके चलते समय गवाए बिना डॉक्टर ने संपर्क करके यह लिवर ट्रांसप्लांट का काम पूरा किया। लिवर ट्रांसप्लांट करने के लिए भोपाल के डॉक्टर गुरु सागर सिंह सहोटो के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी और यह टीम पूरी मुस्तैदी के साथ काम करते हुए लिवर ट्रांसप्लांट का काम की है।

Exit mobile version