Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा में लाश ढोने का विवाद : कम पैसों में लाश पहुंचाने गए एम्बुलेंस चालक पर हुआ जानलेवा हमला…

तेज खबर 24 रीवा।
मध्यप्रदेश के रीवा में लाशों को ढोने का काम करने वाले प्राइवेट एम्बुलेंस चालकों के बीच हुये विवाद में एक एम्बुलेंस के संचालक नें दूसरे एम्बुलेंस के चालक पर बीच रास्ते में रोककर हमला कर दिया। आरोपियों ने एम्बुलेंस चालक के साथ लाठी डंडों से मारपीट की जिससे उसके शरीर पर लाठी व डंडों के निशान है और वह बुरी तरह से घायल हो गया है।


पुलिस नें घायल एम्बुलेंस चालक का उपचार कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल में कराया है और उसकी शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरे कर दी है। दरअसल चालक पर हुये हमले की यह घटना रविवार की सुबह तकरीबन 6 बजे शहर के बिछिया थाना क्षेत्र स्थित बिछिया नदी पुल के ऊपर की है।


घटना के संबंध में पीड़ित एम्बुलेंस के चालक अनिल तिवारी नें जानकारी देते हुये बताया कि वह प्राइवेट एम्बुलेंस का चालक है। आज सुबह वह जब एक लाश को छोड़कर वापस लौट रहा था तभी बिछिया पुल के ऊपर आधा दर्जन सरहंगो ने उसका रास्ता रोक लिया और एम्बुलेंस से नीचे उतारकर उसे लाठी डंडों से जमकर पीटा।


विवाद की वजह एम्बुलेंस का किराया था। पीड़ित के मुताबिक संजय गांधी अस्पताल मे भर्ती मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने लाश को घर तक ले जाने के लिये एम्बुलेंस तय की। पहले तो मृतक के परिजनों नें जिस एम्बुलेंस संचालक से बातचीत की तो उन्होंने रीवा से बघवार का किराया 5 हजार बताया ऐसे में अधिक पैसा लेने के कारण परिजन पीड़ित के पास पहुंचे और उसने उनकी परेशानी को देखते हुये दो हजार का उचित किराया बताया जिस पर वह राजी हो गए।


पीड़ित नें बताया कि कम किराए में लाश को पहुंचाने से नाराज दूसरी एम्बुलेंस के संचालक नें विवाद कर उसके साथ मारपीट की है। बताया गया कि आरोपियों ने मारपीट करते हुये पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की भी धमकी दी है। पुलिस नें फिलहाल पीड़ित चालक की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज कर लिया है और अब उनकी तलाश में जुट गई है।

Exit mobile version