डेढ़ माह पूर्व ही हत्या के आरोप में जेल से जमानत पर छूटा था घायल युवक, 2 आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर में शनिवार की देर शाम सरेराह हुई चाकूबाजी की घटना का पुलिस नें बेहद ही सनसनीखेज खुलाशा किया है। पुलिस के मुताबिक युवक पर हुये हमले की वजह हत्या का बदला लेना था। आरोपियों ने पीड़ित युवक द्वारा पूर्व में की गई उनके दोस्त की हत्या का बदला लेने के इरादे से उस पर चाकू से प्राणघातक हमला किया था, हालांकि आरोपी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके और चाकू से हुये हमले के बावजूद युवक की जान बच गई।
पुलिस नें फिलहाल वारदात में शामिल 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य की तलाश की जा रही है। दरअसल यह मामला शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित रतहरा में शनिवार को हुई चाकूबाजी की घटना का है। जानकारी के मुताबिक जिले के गढ़ थाना क्षेत्र ग्राम मदरी निवासी अंकित वर्मा शनिवार को बाइक से जा रहे थे तभी रतहरा के समीप ही आधा दर्जन से अधिक की संख्या में आए बदमाशो ने उस पर सरेराह चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए।
घटना को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी नें जानकारी देते हुये बताया कि शहर में हुई चाकूबाजी की घटना के बाद से ही पुलिस टीमों को अलर्ट कर दिया गया था। मामले में गढ़, मनगवां और सिटी कोतवाली पुलिस की मदद से आरोपियों की पहचान कर हिमांशू पटेल व सचिन नाम के दो आरोपियों को देर रात गिरफ्तार किया गया है।
सीएसपी शिवाली नें बताया कि आरोपियों से की गई पूंछतांछ में युवक पर हुये चाकू से हमले की वजह हत्या का बदला लेना था। बताया गया कि घायल अंकित वर्मा पर आरोपियो के दोस्त की हत्या करने क आरोप है। अंकित हाल ही में हत्या के मामले में जेल से जमानत पर रिहा हुआ था जिससे अपने दोस्त की हत्या का बदला लेने के लिये हिंमाशू पटेल व सचिन सहित अन्य नें अंकित की हत्या करने की योजना बनाई और योजना के मुताबिक ही शनिवार को जैसे ही अंकित के रीवा आने खबर आरोपियों को हुई तो वह रतहरा पहुंचे और अंकित को घेरकर उस पर चाकू लेकर टूट पड़े। घटना के वक्त मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित होते ही आरोपी मौके से फरार हो गए और घायल को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया जहां समय पर उपचार मिलने के कारण घायल युवक की जान बच गई है। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य की तलाश जारी है।