Site iconSite icon Tezkhabar24.com

MP में भीषण सड़क हादसा, 5 अधिकारियों की मौत : पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार …

उमरिया में हादसे से शहडोल में दौड़ी शोक की लहर, कार में सवार थे शहडोल में पदस्थ 5 अधिकारी
तेज खबर 24 शहडोल।

मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में रविवार की रात हुये भीषण सड़क हादसे में अलग अलग सरकारी विभागों में पदस्थ 5 अधिकारियों की मौत हो गई है। हादसा उमरिया से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में पाली थाना के ग्राम मझगवां के समीप हुआ है।यहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे एक पेड़ से जा टकराई है। हादसे के वक्त कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि पेड़ से टकराते ही कार के परखच्चे उड़ गए जबकि कार में सवार 5 लोगों की एक एक कर मौत हो गई।

मरने वालो में सभी अधिकारी वर्ग के…
हादसे में मरने वालों में शहडोल जिले में पदस्थ खनिज विभाग के इंस्पेक्टर, जिला पंचायत के अधिकारी व लोक सेवा के प्रबंधक सहित सब इंजीनियर शामिल है। जानकारी के मुताबिक यह सभी लोग बीती रात उमरिया से शहडोल लौट रहे थे। घटना के संबंध में घुनघुटी चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक शैलेन्द्र चतुर्वेदी नें बताया है कि बीती रात तेज रफ्तार कार उमरिया से शहडोल की तरफ जा रही थी। कार जैसे ही ग्राम मझगवां के समीप पहुंची तभी अचानक आए मोड़ में अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई।

कार में ये थे सवार…
पुलिस के मुताबिक हादसे के वक्त कार मेें शहडोल में पदस्थ खनिज इंस्पेक्टर पुष्पेन्द्र तिवारी, अवनीश दुबे जिला प्रबंधन लोक सेवा, प्रकाश जगत जिला पंचायत शहडोल, दिनेश सारीबा सब इंजीनियर गोहपारु एवं अमित शुक्ला सवार थे।

3 की मौके पर मौत, 2 ने अस्पताल में तोड़ दम…
हादसे में तीन लोगो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 लोगों की सांसे चल रही थी जिन्हें शहडोल लाया गया लेकिन उपचार शुरु होने से पहले ही उनकी भी मौत हो गई। मृतकों में तीन शवों का पीएम उमरिया के पाली में कराया जा रहा है कि जबकि दो का पीएम शहडोल में ही किया गया है।

शोक की लहर…
इस भीसण सड़क हादसे में शहडोल जिले में पदस्थ अधिकारी वर्ग के 5 लोगों की मौत से जिला प्रशासन में शोक का लहर दौड़ गई है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

Exit mobile version