Site iconSite icon Tezkhabar24.com

मऊगंज न्यूज : नागपुर से 25 दिन बाद लौटा परिवार, घर पहुंचते ही उड़ गए होश, बुलानी पड़ी पुलिस, जानिये ऐसा क्या हुआ…

तेज खबर 24 रीवा-मऊगंज।
मऊगंज जिले के लौर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार के होश उस वक्त उड़ गए जब वह परिवार 25 दिनों बाद उपचार करा कर वापस अपने घर लौटा। पीड़ित परिवार ने पाया कि उसके घर के बाहर तो ताला लटका हुआ था लेकिन अंदर के कमरों के ताले टूटे पड़े थे और आलमारियों का सामान बिखरा हुआ था। घर का नजारा देख पीड़ित परिवार तुरंत समझ गया कि उनके घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। पीड़ित परिवार की माने तो चोरों ने हीरे और सोने चांदी के जेवरात मिलाकर तकरीबन 15 लाख का माल पार कर दिया है, जिसकी शिकायत थाने में दर्ज करा दी गई है।

दरअसल चोरी का यह मामला मऊगंज जिले के लौर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पलिया दुबान का है। घटना के संबंध में पीड़ित छत्रपाल तिवारी ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि उनके सूने आवास से अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर सोने-चांदी व हीरे के जेवरात सहित नगदी रुपए पार कर दिए हैं। पीड़ित परिवार को घटना की जानकारी सोमवार की सुबह नागपुर से वापस घर लौटने के बाद हुई।


पीड़ित छत्रपाल तिवारी ने बताया कि उनके घर के बाहर लगे गेट में ताला लगा हुआ था जबकि कमरों के ताले टूटे हुए थे और सामान सहित कपड़े बिखरे पड़े थे। पीड़ित के मुताबिक चोरों ने उनके घर से हीरे की अंगूठी सहित सोने चांदी के जेवरात और नगदी मिलाकर तकरीबन 15 लाख का सामान पार किया है।

उपचार कराने नागपुर गया था परिवार …
चोरों ने जिस घर को अपना निशाना बनाया उस घर में कई दिनों से ताला लटक रहा था। बताया गया कि पीड़ित परिवार में बुजुर्ग दंपति रहते थे और वह उपचार के सिलसिले में 31 अगस्त को नागपुर गए हुए थे। पीड़ित बुजुर्ग दंपति नागपुर से तकरीबन 25 दिनों बाद सोमवार को वापस अपने घर लौटे जहां उन्होंने पाया कि चोरों ने उनके जीवन भर की गाढ़ी कमाई को पार कर दिया है।

थाने में दर्ज करायी रिपोर्ट…
कई दिनों तक बंद पड़े घर में हुई चोरी की घटना के बाद पीड़ित बुजुर्ग छत्रपति तिवारी ने लौर थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस नें पीड़ित की शिकायत के बाद मौके पर जाकर घटना की तस्दीक की और अज्ञात के विरुद्ध चोरी का अपराध दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है। हालांकि इस घटना में यह साफ नही हो सका कि चोरों नें कब और किस दिन घटना को अंजाम दिया।

Exit mobile version