तेज खबर 24 भोपाल।
मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की 39 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करते हुए अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा के उम्मीदवारों की यह दूसरी लिस्ट सोमवार की देर शाम भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने जारी की है।
बता दे की भाजपा की इस दूसरी लिस्ट में सतना सांसद गणेश सिंह और सीधी सांसद रीति पाठक सहित चार सांसदों को विधानसभा सीटों का उम्मीदवार घोषित किया गया है इसके अलावा खास बात यह है कि इस लिस्ट में तीन केंद्रीय मंत्रियों के नाम भी शामिल किए गए हैं जिसमें मुरैना की दीवानी सीट से नरेंद्र सिंह तोमर नरसिंहपुर से प्रहलाद पटेल और निवास से फग्गन सिंह कुलस्ते को विधानसभा का प्रत्याशी बनाया गया है।
जारी लिस्ट के मुताबिक विंध्य क्षेत्र में भाजपा ने बड़ा उलट फिर करते हुए सतना विधानसभा सीट से सांसद गणेश सिंह को मैदान में उतारा है तो वहीं सीधी से सांसद रीती पाठक को भी उम्मीदवार घोषित किया गया है। इसके अलावा जबलपुर पश्चिम से सांसद राकेश सिंह और गाडरवारा से उदय प्रताप सिंह को भी प्रत्याशी घोषित किया गया है। इधर सतना जिले की मैहर विधानसभा सीट से श्रीकांत चतुर्वेदी को भाजपा ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
बता दे की मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की यह दूसरी लिस्ट है इसके पूर्व में भी भाजपा ने 39 उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी की थी जिसके बाद अब मध्य प्रदेश में बीजेपी ने कुल 78 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।
पढ़े बीजेपी के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट…