Site iconSite icon Tezkhabar24.com

सीधी में कुदरत का अजब करिश्मा : तालाब से अचानक आसमान की ओर उड़ने लगा पानी, देखे दुर्लभ तस्वीरें

सीधी में कुदरत का अजब करिश्मा : तालाब से अचानक आसमान की ओर उड़ने लगा पानी, देखे दुर्लभ तस्वीरें
तेज आंधी के बीच डैम से आसमान की ओर उड़ा पानी, कुद देर उसी डैम में वापस गिरा पानी…
तेज खबर 24 सीधी।


मध्यप्रदेश के सीधी जिले में आज शाम कुदरत का अजब गजब करिश्मा देखने को मिला।
यहां तेज आंधी के बीच डैम का पानी आसमान की ओर उठने लगा जो देखते ही देखते हवा में उड़ गया और जमीन से लेकर आसमान तक पानी की लकीर नजर आई।
कुदरत का अजब नजारा यहां तकरीबन 10 से 15 मिनट तक देखने को मिला जिसके बाद डैम से उड़ा पानी अचानक से आसमान से उसी डैम में जा गिरा।
बता दें कि इस तरह की दुर्लभ घटना हाल ही में मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में हो चुकी है जहां हू बहू कुछ ऐसी घटना सामने आई थी।

दरअसल यह कुदरत का अजीबोगरीब मामला सीधी जिले के कुसमी के भुईमाड़ में स्थित देवरी बांध का है।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो सोमवार को देवरी बांध में अचानक आई आंधी के बीच बांध का पानी कागज के टुकड़ों की तरह चक्रवात बनकर हवा में आसमान की ओर उड़ने लगा।
कुदरत का अजब नजारा देख पहले तो ग्रामीण डर गए लेकिन कुछ देर देखने के बाद लोग इसे देखने लगे जिस दौरान लोगों ने इसकी दुर्लभ तस्वीरें भी कैमरे में कैद कर ली।
बता दें कि ग्रामीणों के लिये यह नजारा किसी फिल्मी द्रश्य से कम नही था जो उन्हें हतप्रभ कर देने वाली घाटना थी।
इधर मौसम के जानकारों की माने तो इस घटना को वाटर स्पाउट कहते है।

Exit mobile version