Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA में एईबी का छापा : बर्तन बनाने की फैक्ट्री सहित दो प्रतिष्ठानों में एक साथ हुई कार्यवाही, जांच जारी…

तेज खबर 24 रीवा।
मध्य प्रदेश के रीवा में लंबे समय बाद राज्य कर एंटी इवेजन ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। यह करवाई मंगलवार की दोपहर उद्योग विहार में संचालित बर्तन बनाने की फैक्ट्री आराधना इंडस्ट्रीज सहित घोघर मोहल्ले में संचालित बर्तन की थोक एवं फुटकर दुकान अजय ब्रदर्स एवं अमहिया में आराधना ट्रेडर्स की फर्म में दबिश देकर जांच शुरू की गई है।


जानकारी के मुताबिक घोघर मोहल्ले में संचालित अजय ब्रदर्स नाम की फार्म के संचालक अजय कुमार ताम्रकार है जबकि आराधना ट्रेडर्स और आराधना इंडस्ट्रीज की संचारी का अजय ताम्रकार की पत्नी आराधना ताम्रकार है। फिलहाल इन फर्मो का काम देखने वाले अजय कुमार ताम्रकार कार्रवाई के दौरान शहर के बाहर रहे हैं, जिसकी वजह से तमाम जानकारियां टीम को नहीं मिल पा रही हैं। बताया जा रहा है कि अजय ताम्रकार आज बुधवार को रीवा पहुंचेंगे इसके बाद करवाई टीम को दस्तावेज उपलब्ध कराए जाएंगे।

दरअसल कर अपवंचन की आशंकाओं के बीच राज्य कर एंटी इवेजन ब्यूरो सतना की टीम ने रीवा के बर्तन व्यापारी की फर्मो में दबिश दी है। मंगलवार की दोपहर बर्तन व्यापारी की फैक्ट्री सहित दो प्रतिष्ठानों में एक साथ देकर स्टॉक और रिकॉर्डो की जांच शुरू की गई है।

माना जा रहा है कि यह कार्रवाई कम से कम 2 दिन चलेगी। संयुक्त आयुक्त राज्य कर एंटी इवेजन ब्यूरो दीप खरे के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में 20 अधिकारी कर्मचारी शामिल है। रीवा में यह पूरी कार्रवाई डिप्टी कमिश्नर राज्य कर उमेश त्रिपाठी की देखरेख में चल रही है। रीवा टीम का भी इस कार्रवाई में सहयोग लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक राज्य कर अंतिम डिवीजन ब्यूरो की यह कार्रवाई जीएसटी की धारा 67 के तहत की जा रही है। आराधना इंडस्ट्रीज में कार्रवाई का नेतृत्व सहायक आयुक्त राज्य कर एईबी विवेक दुबे कर रहे हैं, जबकि अजय ब्रदर्स में कार्रवाई की कमान सहायक आयुक्त एईबी राजीव गोयल के हाथों में है। वही आराधना ट्रेडर्स में राज्य कर अधिकारी एईबी विजय पांडे की निगरानी में जांच कार्य चल रहा है।

इस कार्रवाई में राज्य कर अधिकारी सतना अमित कुमार पटेल, राज्य कर अधिकारी रीवा गरिमा शुक्ला, राज्य कर निरीक्षक अमृत त्रिपाठी, राज्य कर निरीक्षक संजीव त्रिपाठी आदि शामिल है।

Exit mobile version