Site iconSite icon Tezkhabar24.com

फार्म हाउस में चल रही जुआ फड़ में पुलिस की रेड : 5 जिलों के 17 जुआरी गिरफ्तार, 1.35 लाख कैश बरामद…

मैहर एसडीओपी नें तीन थानों की पुलिस टीम बनाकर जुआ फड़ में डाली रेड…
तेज खबर 24 सतना।


सतना जिले के मैहर में पुलिस ने फार्म हाउस में संचालित जुआ फड़ में रेड कार्यवाही की है। पुलिस नें चारो ओर से घेराबंदी कर 17 जुआरियो को गिरफ्तार किया है। जुआरियो की तलाशी के दौरान मौके से 1 लाख 35 हजार से अधिक की नगदी समेत ताश के पत्ते बरामद किए गये है। पुलिस की मानें तो जुआ फड़ में पकड़े गए जुआरी 5 -अलग जिलो के है जो मैहर में संचालित हो रही जुआ फड़ में पैसे से हार जीत की बाजी लगा रहे थे।

दरअसल यह कार्रवाई मैहर थाना के हरदुआ स्थित एक निर्माणाधीन फार्म हाउस में की गई है। जुआ फड़ की सूचना मिलने पर तीन थानों की टीम ने रेड कार्रवाई करते हुए पांच जिलों के 17 जुआरियो को गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे से 1 लाख 35 हजार की नगदी के साथ 17 मोबाइल, दो कार और एक बाइक भी जप्त की गई है।

मैहर एसडीओपी राजीव पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि मैहर निवासी दीपक अग्रवाल का फार्म हाउस हरदुआ गांव में बन रहा है जहां कई जिलों के जुआरियो के एकत्र होकर लाखों की हार जीत के दांव लगाने की शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत की तस्दीक कर छापामार कार्रवाई की योजना बनाई गई। इसके तहत मैहर टीआई अनिमेष द्विवेदी, नादान देहात टीआई संजय दुबे और बदेरा टीआई अरुण सोनी के नेतृत्व में तीन टीमें बनाकर मंगलवार की सुबह दबिश के लिए रवाना की गई। जिसमें शामिल जवानों ने हरदुआ पहुंचकर फार्म हाउस के चारों तरफ से घेराबंदी कर जुआ खेल रहे 17 आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया इस दौरान कुछ जुआरियों ने भागने की कोशिश भी की लेकिन पुलिस की घेराबंटी तोड़ने में वह नाकाम रहे। पुलिस ने मौके से नगदी सहित तास की गड्डियां, मोबाइल जप्त कर लिए तो वहीं बाहर खड़ी दो कारें और बाइक भी कब्जे में ली गई है।

ये जुआरी हुए गिरफ्तार
जुआ फाड़ में छापे के दौरान पुलिस ने जिन जुआरियो को गिरफ्तार किया है उनमें सतना समेत शहडोल, जबलपुर उमरिया और नरसिंहपुर के लोग शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक मौके से राहुल अवस्थी निवासी जबलपुर, शेर उर्फ जाहिद निवासी सिहोरा जबलपुर, राज सिंह उर्फ झल्लू निवासी जबलपुर, साजन बैग निवासी सिंहपुर शहडोल, जावेद खान उर्फ अन्नू निवासी मैहर, हकीम खान निवासी पाली उमरिया, वीरभान सिंह निवासी शहडोल, जितेंद्र चौरसिया निवासी ताला सतना, अकरम खान निवासी जबलपुर, दीपक पांडे निवासी मैहर, साधु राम पटेल निवासी जबलपुर, राकेश जैन निवासी। जबलपुर, प्रकाश बर्मन निवासी जबलपुर, नवनीष सिंह निवासी मैहर, जितेंद्र साहू निवासी मझौली जबलपुर, चंद्रकांत उपाध्याय निवासी नरसिंहपुर, जितेंद्र दुबे निवासी मैहर को गिरफ्तार कर सभी के खिलाफ जुआ एक के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है।

Exit mobile version