Site iconSite icon Tezkhabar24.com

MP के रहने वाले किसान की 17 वर्षीय बेटी नेंहा ठाकुर नें रचा इतिहास : एशियन गेम्स की सेलिंग स्पर्धा में हासिल किया रजत पदक…

तेज खबर 24 एमपी।
मध्यप्रदेश में रहने वाले किसान की 17वर्षीय बेटी नेहा ठाकुर ने छोटी सी उम्र में मंगलवार को एशियन गेम्स 2023 में जबरदस्त प्रदर्शन किया और चीन के हांगझाऊ में निंगबो के एनबीएक्स सेलिंग सेंटर में गर्ल्स डिंगी आइएलसीए-4 स्पर्धा में रजत पदक जीतकर देश का नाम रौशन किया। सेलिंग श्रेणी में 11 दौड़ के बाद स्पर्धा का स्वर्ण थाइलैंड की नोपासोर्न खुनबूनजान ने जीता।

बता दें कि नेहा ठाकुर मध्य प्रदेश के देवास जिला स्थित अमलताज गांव में रहने वाले मध्यम वर्गीय परिवार की बेटी है। नेहा ने 12वीं तक की पढ़ाई की है। उनके पिता मुकेश ठाकुर पेशे से किसान है और माता रीना ठाकुर गृहिणी हैं। बताया गया कि नेहा ने बहुत छोटी सी उम्र में नेशनल सेलिंग स्कूल भोपाल से अपनी नौकायन की यात्रा शुरू कर दी थी। नेशनल सेलिंग स्कूल भोपाल ने उनकी प्रतिभा को पहचानते हुए उन्हें तैयार किया। एशियन गेम्स में नेहा के पदक जीतने से परिवार में खुशी का माहौल है। परिवार को बधाई देने वालाों का तांता लग गया है। सोशल मीडिया पर भी नेहा को बधाइयां और तारीफ मिल रही हैं।

कैप्टन जितेंद्र दीक्षित ने कहा, नेहा ने कुछ साल पहले वाईएआई का ध्यान तब अपनी ओर खींचा था, जब उन्होंने राष्ट्रीय सर्किट में अच्छा प्रदर्शन किया था। उनके अंदर अपार प्रतिभा देखते हुए हमने उन्हें आगे बेहतरीन प्रशिक्षण देने का फैसला किया इसके लिए हमने उन्हें यूरोप भेजा। इस दौरान भी उन्होंने लगातार स्पर्धाओं में भाग लिया और अपनी प्रतिभा को निखारा।

Exit mobile version