Site iconSite icon Tezkhabar24.com

घूंघट में दिखने वाली वाली “अंगूरी भाभी” का “बोल्ड” अंदाज, वेब सीरीज में दिए कई बोल्ड सीन…

तेज खबर 24 मनोरंजन।
मशहूर टीबी सीरियल “भाभी जी घर पर है” में घूंघट पर दिखने वाली संस्कारी भाभी नें बोल्डनेस की हद पार कर दी है। अपने एक फेमस डायलाॅग “सही पकडे़ है” से पहचानी जाने वाली एक्टर शिल्पा शिंदे नें एक वेब सीरज में कई बोल्ड सीन देकर अपने दर्शकों को हैरान कर दिया है। हांलाकि उनका बोल्ड अंदाज दर्शक पहले भी देख चुके है। लेकिन इस बार उन्होंने बोल्ड अंदाज में रोमैंटिक सीन देकर सभी को चौका दिया है।

बता दें कि टीबी पर आने वाले सीरीयल “भाभी जी घर पर है” की अंगूरी भाभी का रोल पहले शिल्पा शिंदे ने निभाया था लेकिन सीरियल के निर्माता के साथ कुछ बातों को लेकर असहमति के चलते उन्होंने सीरियल को बीच में ही छोड़ दिया था। इस सीरियल में अंगूरी भाभी का रोल निभाकर शिल्पा शिंदे काफी फेमस हुई थी और इसी के बाद उन्होंने टीबी इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान भी बनाई थी।

अब तक टीबी के कई सीरियलों में काम कर चुकी शिल्पा शिंदे को ज्यादातार संस्कारी औरतों की तरह ही देखा गया। लेकिन अंगूरी भाभी नें एक वेब सीरीज में शर्म की हदें पार करते हुये कई बोल्ड सीन दिए है।

खबरों के मुताबिक जिस वेब सीरीज में अंगूरी भाभी यानी की शिल्पा शिंदे नें बोल्ड अंदाज में रोमैंटिक सीन दिए है उसका नाम “पौरुषपुुर” है जिसमें उनका बेहद ही हाॅट अंदाज नजर आया है। आपको बता दें कि शिल्पा शिंदे टीबी के रिएलिटी शो बिग बाॅस सीजन 11 का भी हिस्सा रहीं है जिसमें वह विजेता घोषित हुई थी।

Exit mobile version