तेज खबर 24 उज्जैन।
मध्य प्रदेश के उज्जैन में घटित हुई 12 साल की नाबालिक बच्ची के साथ रेप की घटना ने प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है तो वही इस मामले में आरोपी के पिता का भी बयान सामने आने के साथ ही वकीलों ने भी आरोपी से किनारा कर लिया है।
गिरफ्तार करने की बजाए मार देते गोली…
उज्जैन निवासी आरोपी भरत सोनी के पिता अपने पुत्र के गलत कामों से बेहद दुखी हैं और उन्होंने अपना पक्ष सार्वजनिक करते हुए कहा कि पुत्र ने जिस तरह का कृत्य किया है उससे पुलिस उसे गिरफ्तार करने की बजाय अच्छा होता कि गोली मार देती ।
घर से निकलना हुआ दुर्भर…
बताते हैं कि आरोपी भरत सोनी का नाम सामने आने के बाद उसके पिता माता आदि सभी से उज्जैन के लोग कोई रिश्ता नहीं रखना चाहते तो वही पुत्र के इस कृत से उनके माता-पिता भी दुखी हैं ।
वकीलों ने भी किया किनारा…
12 साल की बच्ची के साथ रेप के मामले में पकड़े गए आरोपी भरत सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार किया और उसे न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही। इसी बीच उज्जैन बार एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि आरोपी का कृत्य क्षमा योग्य नहीं है और कोई भी वकील उसकी पैरवी नहीं करेगा। वकीलों का कहना है कि आरोपी को कानून कड़ी से कड़ी सजा दे ।
सतना की रहने वाली है पीड़िता…
बता दें कि 12 साल की जिस बच्ची के साथ उज्जैन में रेप की घटना सामने आई है वह पीड़िता सतना जिले की रहने वाली है और वह ट्रेन से उज्जैन पहुंच गई थी जहां ऑटो चालक ने उसके साथ गलत काम किया और खून से लथपथ बच्ची उज्जैन की सड़कों पर भटकती रही । वह थक हार कर बेहोशी हालत में पड़ी थी और उज्जैन के कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जहां मामला सामने आया । इस मामले में प्रदेश से लेकर केंद्र तक विपक्ष में बैठी कांग्रेस हमलावर है और कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके इस घटना की निंदा करते हुए प्रदेश सरकार पर हमला बोला और कहां की मध्य प्रदेश में बालिकाएं एवं महिलाएं सुरक्षित नहीं है सरकार महज लाडली बहन और लाडली लक्ष्मी नाम का ढिंढोरा पीट रही है।