तेज खबर 24 भोपाल।
मध्य प्रदेश (MP) की राजधानी भोपाल के बड़े तालाब का पानी शनिवार को जहां कल-कल की आवाज कर रहा था वही उसके ऊपर आसमान में भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान एक से बढ़कर एक अपना करतब दिखाकर लोगों को रोमांचित कर दिए। दर असल भारतीय वायुसेना अपना 91 स्थापना दिवस समारोह इस वर्ष भोपाल के बड़े तालाब के ऊपर (AIR SHOW) एयर शो करके मनाया है।
देश का यह पहला बड़ा एयर शो…
जानकारी के तहत भारतीय वायुसेना के द्वारा भोपाल में जो एयर शो किया गया यह वाटर बॉडी के ऊपर पहला सबसे बड़ा एयर शो है। यही वजह रही की भारतीय वायुसेना के अफसर इस शो को लेकर काफी तैयारी किए थे, तो वही भोपाल के लोगों के लिए यह देखने का एक अच्छा अवसर था।
विदेशी पर्यटकों ने भी उठाया आनंद…
वायु सेना के इस एयर शो को देखने के लिए मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनकी पत्नी साधना सिंह सहित भोपाल के लोग जहां बड़ा तालाब के वोट क्लब पर एकत्रित रहे वही इस एयर शो को कई विदेशी पर्यटक भी खुली आंखों से दीदार करते हुए नजर आए। भोपाल के लोगों ने भी इस एयर शो को बड़े चाव से देखा और सड़क से लेकर लोग घरों की छतो पर भी बैठकर इस एयर शो का आनंद उठाते रहे।
तेजस ने दिखाया अपना तेज…
भोपाल में हुए एयर शो को भारतीय वायुसेना के गजराज, चिनूक, तेजस, सुपर सर्कुलर, पृथ्वी फामो्शन एवं आकाशगंगा टीम ने शानदार प्रदर्शन किया । भारतीय वायुसेना का सबसे तेज लड़ाकू विमान तेजस ने अपनी हाई स्पीड में कई करतब दिखाये तो वही कई विमान ने डायमंड सेफ बनाया। चिंनूक विमान ने तालाब के पानी के करीब जाकर पोजीशन बनाया वही भोजेश्वर महादेव के सम्मान में विमानों ने त्रिशूल का आकार बनाया तो विमान से 8000 फीट की ऊंचाई पर आकाशगंगा टीम ने स्काई ड्राइविंग किया।
अफसरों को भाया भोपाल…
भोपाल में एयर शो करने पहुंचे भारतीय वायुसेना के अफसरों को भोपाल काफी पसंद आया और उन्होंने इस दौरान बताया कि अपने स्थापना दिवस कार्यक्रम को देश के अलग-अलग शहरों में प्रतिवर्ष आयोजित करते है। इस वर्ष मध्य प्रदेश के भोपाल को चुना गया था यह शहर उन्हें काफी अच्छा लगा है और और शो के लिए उन्होंने तैयारी भी की थी।