तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर में रविवार की सुबह ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दादा और नाती सड़क हादसे का शिकार हो गए। ट्रक की चपेट में आने से दादा की जहां मौके पर ही मौत हो गई जबकि नाती को गंभीर हालत में उपचार के लिये संजय गांधी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
इधर घटना की सूचना के काफी देर बाद तक पुलिस जब मौके पर नहीं पहुंची तो लोग आक्रोशित हो उठे और मौके पर जाम लगाने का भी प्रयास किया लेकिन बाद में पहुंची पुलिस नें आक्रोशित लोगों को समझाइस देते हुये उन्हें शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये अस्पताल पहुंचाया है।
हादसा रविवार की सुबह तकरीबन 10.30 बजे शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित रतहरा के समीप हुआ है। दुर्घटनाग्रस्त हुये बाइक सवारों की पहचान मौके मिली बाइक नम्बर व दस्तावेजों के आधार पर रीवा के भोलगढ़ निवासी ओमनरायण विश्वकर्मा और उनके 12 वर्षीय पोते के रुप में की गई है। बताया गया कि ओमनारयण वर्तमान में अपने परिवार के साथ सतना में निवासरत थे।
घटना के बाद पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया तो बताया गया है कि मृतक ओमनारायण अपने नाती अंशुमन विश्वकर्मा के साथ सुरसा गांव अपने भाई के यहां मिलने जा रहा थे। दादा और नाती सुबह तकरीबन 10.30 बजे जैसे ही रतहरा बाईपास के समीप पहुंचे तभी तेज रफ्तार ट्रक नें बाइक को टक्कर मार दी। अचानक हुये इस हादसे के दौरान दादा ओमनारायण की जहां मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं नाती गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल को फिलहाल उपचार के लिये संजय गांधी अस्पताल में दाखिल कराया गया है तो वहीं दुर्घटनाकारित कर मौके से भागे ट्रक को जप्त कर लिया है।