Site iconSite icon Tezkhabar24.com

सराफा कारोबारी के सीने में बदमाशो ने मारी गोली : सीधी के सराफा कारोबारी के साथ सिंगरौली में हुई घटना, गंभीर हालत में लाया गया रीवा

तेज खबर 24 रीवा।
मध्यप्रदेश के सीधी जिले के सराफा कारोबारी को सिंगरौली जिले में बदमाशो ने रास्ता रोककर सीने में गोली मार दी। गोली लगने से गंभीर रुप से घायल हुये सराफा कारोबारी को रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया है, जहां घायल की हालत गंभीर बनी हुई है।

घटना सिंगरौली के चितरंगी की बताई जा रही है जहां चितरंगी क्षेत्र के नौगई में साप्ताहिक बाजार से वापस घर लौट रहे सीधी के सराफा व्यापारी का रास्ता रोककर नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार दी। गोली उसके सीने में लगी है। चिकित्सकों ने गंभीर हालत में रीवा रेफर कर दिया है। वहीं बदमाश वारदात के बाद फरार हो गए। हैरानी की बात जिले के पुलिस अधिकारी देर रात तक इसे पूरे घटनाक्रम से अनजान रहे।


जानकारी के मुताबिक सीधी जिले के बहरी निवासी विनोद पिता शंभू दयाल सोनी 45 वर्ष आभूषणों का कारोबार करते हैं। रविवार को वह चितरंगी थाना क्षेत्र के नौगई में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में हमेशा की तरह कारोबार के सिलसिले में आए थे। शाम साढ़े पांच बजे जीप में सवार होकर यहां से लौट रहे थे, तभी नौगई बाजार से करीब ढाई किमी दूर नाले के पास बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने रास्ता रोक लिया। पहले तो हाथा-पाई की फिर सीने पर गोली दाग दी। गोली उसके पसली से आर-पार हो गई।


सीधी के कोतवाली थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय ने जानकारी देते हुये बताया है कि फरियादी द्वारा जो जानकारी दी गई हैए उसमें लूट नहीं हो पाई है। जैसे ही आरोपियों द्वारा गोली चलाई गई वह जीप स्टार्ट कर भाग गया। घटना के बाद बदमाश चितरंगी की ओर भागे हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

Exit mobile version