तेज खबर 24 रीवा।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान होने से पहले ही राजनीतिक पार्टियां उम्मीदवारों के नामो का ऐलान कर रही हैं। सोमवार को आम आदमी पार्टी ने भी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियो की दूसरी लिस्ट जारी की है। जारी लिस्ट में 29 सीटों से प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हुई जिसमें रीवा विधानसभा सीट के उम्मीदवार का नाम भी शामिल हैं।
10 सीटों की जारी हुई थी पहली लिस्ट
आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में पहली बार सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों को चुनाव के मैदान उतारने जा रही है, जिसके लिए तैयारिया भी पूरी कर ली गई है। पार्टी ने दूसरी लिस्ट से पहले 8 सितम्बर को पहली सूची जारी की थी जिसमें 10 सीटों के कैंडिडेट के नाम शामिल थे और अब 29 नामों की दूसरी लिस्ट जारी की गई है। इस तरह से आम आदमी पार्टी के कुल 39 घोषित प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे जा चुके है।
रीवा की 4 सीटों पर प्रत्याशी घोषित
आम आदमी पार्टी की दूसरी लिस्ट में रीवा की 4 विधानसभा सीटों के प्रत्याशी घोषित किए गये है। इसमें रीवा विधानसभा सीट सहित मऊगंज, मनगवा और देवतालाब शामिल हैं। रीवा सीट से महापौर प्रत्याशी रहे इजीनियर दीपक सिंह को पार्टी ने विधानसभा चुनाव का भी उम्मीदवार बनाया है।