Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा में युवक को चाकू से गोदकर बदमाशो नें लूटी बाइक और नगदी, बहन के घर से लौट रहा भाई हुआ लूट की घटना का शिकार…

तेज खबर 24 रीवा।
मध्यप्रदेश के रीवा जिले में इन दिनों लूटपाट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। एक दिन पूर्व ही सतना के व्यापारी से कट्टे की नोंक पर हुई घटना के बाद अब जिले के ही गढ़ थाना क्षेत्र में बहन के घर से लौट रहे भाई को बदमाशो नें लूट की घटना का शिकार बनाया है।


बदमाशो ने युवक का रास्ता रोककर पहले राॅड से हमला किया और फिर चाकू से गोदकर बाइक सहित नगदी लूटकर फरार हो गए। बदमाशो द्वारा चाकू से किये गए हमले में युवक बुरी तरह से घायल हुआ है जिसका उपचार संजय गांधी अस्पताल में कराया जा रहा है।


घटना सोमवार की रात गढ़ थाना के ग्राम जमुई गांव के समीप की है। जानकारी के मुताबिक नईगढ़ी के ग्राम खुज निवासी वीरेन्द्र त्रिपाठी जमुई गांव में रहने वाली अपनी बहन से मिलने आए थे। रात के वक्त जब वीरेन्द्र वापस अपने घर लौटने लगे तभी जमुई गांव के पास ही बदमाशो ने उनका रास्ता रोक लिया।


पीड़ित वीरेन्द्र नें बताया कि बदमाश दो की संख्या में थे जिनमें एक नें पहले उनके ऊपर लोहे की राॅड से हमला किया और फिर दूसरे ने ताबड़तोड चाकू से कई वार किये। बदमाशो ने पीड़ित को बुरी से जख्मी करने के बाद जेब में रखी बीस हजार की नगदी समेत बाइक लूट कर फरार हो गए।

इलाके में हुई लूट की इस सनसनीखेज घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस नें कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है तो वहीं घायल को उपचार के लिये संजय गांधी अस्पताल में दाखिल कराया गया।

Exit mobile version