तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में उल्टी दस्त से ग्रसित मरीजों को उपचार के लिये अस्पताल लेकर जा रहे एम्बुलेंसकर्मियों द्वारा रास्ता में छोड़ देने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में एक ओर जहां यह कहा जा रहा है कि रास्ते में ही एक मरीज की मौत के बाद एम्बुलेंसकर्मियों नें उन्हें बीच रास्ते में उतार दिया तो वहीं दूसरी बात यह बताई जा रही है कि एम्बुलेंसकर्मियों द्वारा मरीजों को रास्ते में छोड़ने के बाद उपचार के आभाव में महिला मरीज की मौत हो गई है। फिलहाल इन दोनों ही अलग बातों के साथ यह बात सच है कि एम्बुलेंसकर्मियों ने मरीजों को रास्ते में छोड़ा है जो बेहद ही शर्मनाक है।
दरअसल यह पूरा मामला जिले के त्योथर तहसील के चन्द्रपुर स्थित दत्तूपुरा गांव का है जहां रहने वाले मुसहर परिवार के लोगो को उल्टी दस्त की शिकायत थी। सूचना के बाद पहुंची 108 एम्बुलेंस महिला सहित तीन लोगों को लेकर अस्पताल के लिये निकली थी लेकिन एम्बुलेंसकर्मियों नें मरीजों को रास्ते में ही उतार दिया। जिसके बाद उपचार के आभाव में महिला मरीज की मौत हो गई। फिलहाल महिला के शव परिजन किसी तरह से वापस गांव ले गए है जबकि बीमार बच्चों को निजी वाहन की मदद से त्योथर के सिविल अस्पताल ले जाया गया है।
उल्टी दस्त से गांव में दो की हुई मौत
जानकारी के मुताबिक दत्तूपुरा गांव में रहने वाले मुसहर परिवार के लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत थी। उक्त बीमारी से परिवार में 80 साल के बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी जबकि अन्य बीमार लोगों की हालत बिगड़ने पर मंगलवार को अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में एम्बुलेंसकर्मियों ने सड़क के किनारे ही छोड़ दिया गया जिस दौरान उपचार के आभाव में महिला की मौत हो गई।
मांसाहारी भोजन करने से बीमार हुआ परिवार
बीमार हुये मरीजों के परिजनों की मांने तो बीते दिवस परिवार में लोगों ने मांसाहारी भोजन किया था जिसके बाद से परिवार के सदस्यों को उल्टी दस्त की शिकायत हुई और 80 वर्षीय बुजुर्ग की घर में ही मौत हो गई। मंगलवार को बीमार हुये लोगों की हालत बिगड़ने पर पहले सभी गढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां से सभी को त्योथर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिये रेफर किया गया तभी एम्बुलेंसकर्मियों ने उन्हें रास्ते में ही छोड़ दिया।
बीएमओ त्योथर डाॅक्टर केबी पटेल नें बताया कि 85 वर्षीय वृद्ध और एक महिला की मौत हुई है जबकि जबकि 10 वर्षीय निरंजन और 16 वर्षीय साक्षी का उपचार किया जा रहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम रीवा और त्योथर से मौके पर पहुंची है और सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है।