रानी बाटड को मैहर व अजयदेव को पांढुर्ना कलेक्टर बनाया
तेज खबर 24 एमपी।
मध्य प्रदेश में जिलों का विस्तार लगातार राज्य सरकार के द्वारा किया जा रहा है। जिसके चलते अब मध्य प्रदेश में 55 जिले हो गए हैं । 52 जिलों वाले मध्य प्रदेश में तीन नए जिले बनाए गए हैं । जिससे उक्त क्षेत्र का समुचित विकास हो सके। कैबिनेट से अनुमोदन के बाद राजस्व विभाग ने गुरुवार सुबह पांढुर्ना को 54वां और मैहर को 55वां जिले बनाने का आदेश जारी कर दिया। छिंदवाड़ा से टूटकर बने पांढुर्ना जिले में दो तहसील और सतना से अलग होकर बने मैहर में तीन तहसील होंगी। रानी बाटड को मैहर और अजयदेव शर्मा को पांढुर्ना का पहला कलेक्टर बनाया।
बनाए गए यह जिले…
मध्य प्रदेश सरकार ने जो तीन नए जिले बनाए हैं उनमें रीवा से अलग होकर मऊगंज को 53 वां जिला बनाया गया था तो वहीं सतना जिले का मैहर और पांढ़णा को नया जिला बनाया गया । दोनों जिले बन जाने से मध्य प्रदेश में 55 जिले हो गए हैं ।
विंध्य को मिला लाभ…
राज्य सरकार द्वारा जिला बनाए जाने के लिए गए निर्णय में सबसे ज्यादा विंध्य क्षेत्र को लाभ मिला क्योंकि विंध्य में दो नए जिले बनाए गए । उनमें मऊगंज और मैहर शामिल है । दोनों ही तहसीलों को जिला बनाए जाने की मांग अरसे से स्थानीय लोगों की चली आ रही थी। जिसे मध्य प्रदेश सरकार ने पूरा करते हुए मऊगंज और मैहर को जिले बनाए जाने की सौगात देकर यहां के लोगों की मांग को पूरा किया। मऊगंज में जहां 15 अगस्त से प्रशासन ने काम करना शुरू कर दिया वहीं मैहर के लिए कागजी कार्यवाही पूरी की गई है ।
ऐसा है मैहर जिला
मैहर जिले में मैहर, अमरपाटन और रामनगर तहसीलें, 654 ग्राम, 234 पटवारी हल्के और 13 आरआइ सर्किल हैं। जिले का क्षेत्रफल 221850 हेक्टेयर है। 7,42,901 जनसंख्या वाले जिले में 245 ग्राम पंचायतें, 1 नगर पालिका मैहर और दो नगर परिषद अमरपाटन व रामनगर हैं।दो विधानसभा क्षेत्र मैहर और अमरपाटन हैं। लोकसभा क्षेत्र सतना जिले में ही आएगा।