तेज खबर 24 भोपाल।
तीन माह पूर्व नर्सिंग काउंसिल द्वारा लिये गए निर्णय पर एमयू की कार्य परिषद नें अंतिम मुहर लगाते हुये प्रदेश के 19 नर्सिग काॅलेजों की संबद्धता को समाप्त कर दिया है। दरअसल एक फैकल्टी के दो जगह काम करने के मामले में फंसे प्रदेशभर के 19 नर्सिंग कॉलेजों की संबद्धता मेडिकल यूनिवर्सिटी की कार्य परिषद ने समाप्त कर दी है।
तीन माह पहले नर्सिंग काउंसिल ने भी सत्र 2022.23 की संबद्धता निरस्त करने का निर्णय लिया थाए जिसे मेडिकल यूनिवर्सिटी की कार्य परिषद ने यथावत रखा है। मेडिकल यूनिवर्सिटी की कार्यपरिषद में ये भी निर्णय लिया गया कि एमयू परीक्षा केन्द्रों को ओएमआर सीट जारी करेगा। इसके साथ ही केन्द्रों में ओएमआर रीडर की भी व्यवस्था की जाएगी।
इनकी संबद्धता हुई समाप्त
एमयू की कार्यपरिषद नें जिन नर्सिंग कालेजों की संबद्धता को समाप्त किया है उनमें जबलपुर का सुखसागर कॉलेज, भोपाल के महाराणा प्रताप स्कूल ऑफ नर्सिंग, एनआरआइ इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, टेक्नोक्रेट्स स्कूल ऑफ नर्सिंग, इंदौर का मधुबन स्कूल ऑफ नर्सिंग, ग्वालियर के सर्व धर्म स्कूल ऑफ नर्सिंग, पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, अभिषेक नर्सिंग कॉलेज, बीआइपी स्कूल ऑफ नर्सिंग, जेबी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, वैष्णवी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, दतिया के जीएनएस नर्सिंग कॉलेज, स्वमी जी महाराज कॉलेज ऑफ नर्सिंग, रतलाम का सैलाना कॉलेज ऑफ नर्सिंग, खंडवा का श्री रविन्द्रनाथ टैगोर इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, रीवा का टीडी इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज कॉलेज व धार के ज्ञान स्कूल ऑफ नर्सिंग व इंदौर इंटरनेशनल कॉलेज शामिल हैं।