Site iconSite icon Tezkhabar24.com

मशहूर सिंगर व यूट्यूबर फरमानी नाज के पिता व भाई निकले कातिल, अवैध संबंधों के शक में की थी चचेरे भाई की हत्या…

तेज खबर 24 यूपी।
भगवान शिव की स्तुती करने वाला भक्ती गीत हर हर शंभू गाने वाली उत्तप्रदेश की मशहूर मुस्लिम सिंगर व यूट्यूबर फरमानी नाज के पिता व भाई को चचेरे भाई की हत्या के आरोप में पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया है। पहले तो इस हत्याकांड को सिंगर का भक्ती गीत गाने पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपनी भड़ास निकालना माना जा रहा था लेकिन पुलिस नें जब इसकी पड़ताल की तो मामला अवैध संबंधों का शक निकला जिसके चलते सिंगर के चचेरे भाई की हत्या सिंगर के ही पिता व भाई सहित पांच लोगों नें मिलकर की थी।


दरअसल यह खुलाशा मंगलवार को मुजफ्फरपुर के ग्रामीण एसपी अतुल श्रीवास्तव नें किया। एसपी के मुताबिक जिले के रतनपुरी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर माफी गांव के 17 वर्षीय खुर्शीद नाम के लड़के की 5 अगस्त को चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। खुर्शीद मशहूर सिंगर फरमानी नाज का चचेरा भाई था। मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण पुलिस नें इसे गंभीरता से लिया और इसकी जांच के लिये तीन टीमें गठित की।


पुलिस की तीन अलग अलग टीमों नें पड़ताल के दौरान 17 वर्षीय खुर्शीद की हत्या में 5 लोगों की संलिप्तता पाई गई जिनमें से 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक पकडे़ गए आरोपियों में सिंगर के पिता आरिफ, भाई फरमान सहित रिश्तेदार जाकिर व फरियाद शामिल है जबकि पांचवा आरोपी शाकिर अभी फरार है।


पुलिस के मुताबिक खुर्शीद की हत्या अवैध संबंधों के शक में की गई थी। बताया गया कि आरोपी फरमान नें पूंछताछ में पत्नी के साथ खुर्शीद के अवैध संबंधो के शक की बात कबूली है। पुलिस ने फिलहाल आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त चाकू व बाइक बरामद कर ली है।

Exit mobile version