Site iconSite icon Tezkhabar24.com

कांग्रेस नें पहली लिस्ट में 144 सीटों पर घोषित किये उम्मीदवार, पढ़िए उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट….

रीवा की 4 सीटों के उम्मीदवार घोषित, 4 सीटे होल्ड पर, सिद्धार्थ तिवारी को लगा बड़ा झटका
तेज खबर 24 रीवा।
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तरीखों का ऐलान होने के बाद कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी करते हुये 144 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।
कांग्रेस नें जिन सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है उनमें प्रमुख रुप से सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा, अमरपाटन राजेन्द्र कुमार सिंह, नागौद से डाक्टर रश्मी सिंह पटेल, रैगांव से कल्पना वर्मा, रीवा के त्योथर से रमाशंकर पटेल, मऊगंज से सुखेन्द्र सिंह बन्ना, मनगवां से बबिता साकेत, गुढ़ से कपिध्वज सिंह, सीधी के चुरहट से अजय सिंह राहुल, सिहावल सें कमलेश्वर पटेल, सिंगरौली से रेनू शाह, सहित अन्य उम्मीदवार शामिल है।

पढ़िए पूरी लिस्ट….

Exit mobile version