परिचित के घर में चाची भतीजे के बीच हुआ विवाद, घटना के बाद चाची को तड़पता छोड़ भतीजा हुआ फरार
तेज खबर 24 एमपी।
मध्यप्रदेश में चाची-भतीजे के बीच चलने वाला प्रेम प्रसंग इस कदर परवान चढ़ा कि भतीजे नें चाची का गला रेतकर जान लेने की कोशिश कर डाली। घटना की वजह चाची-भतीजे के बीच किसी तीसरे की एट्री थी, जिससे नाराज भतीजे नें वारदात को अंजाम दिया है। घायल महिला को फिलहाल उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है तो वहीं घटना के बाद से आरोपी भतीजा फरार चल रहा है।
दरअसल यह पूरा मामला ग्वालियर शहर के बहोडापुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक इलाके में रहने वाले 29 वर्षीय युवक का उम्र में 10 साल बड़ी 39 वर्षीय चाची पर दिल आ गया। चाची और भतीजे के बीच चलने वाला प्रेम प्रसंग परवान चढ़ चुका था, तभी दोनों के बीच किसी तीसरे की एट्री हो गई। महिला भतीजे के अलावा किसी तीसरे अज्ञात व्यक्ति से फोन पर बात करने लगी थी, इस बात का शक भतीजे को हो गया और यह बात वह बर्दाश्त नही कर सका।
अंदर ही अंदर शक की आग में जल रहे भतीजे नें शक को दूर करने के लिए चाची को अपनी बाइक पर बिठाकर एक परिचित दोस्त के घर ले गया। परिचित के घर मे चाची भतीजा अकेले बैठकर बातें कर रहे थे इसी बीच अचानक से चीखने की आवाज आई। परिचित नें मौके पर जाकर देखा तो चाची के गले से खून निकल रहा था और वह तड़प रही थी जबकि भतीजे के हाथ में चाकू था।
घटना के बाद स्थानीय व्यक्ति ने किसी तरह भतीजे के चंगुल से छुड़ा कर चाची की जान बचाई और पुलिस को सूचना देकर घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है,जहां फिलहाल महिला का उपचार जारी है।
पुलिस के मुताबिक यह पूरा मामला चाची-भतीजे के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग का है। भतीजे को चाची का किसी दूसरे से बात करना बर्दाश्त नही हुआ। इस बात को लेकर हुए विवाद के दरम्यान भतीजे नें वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया। महिला द्वारा दिए गए बयान के आधार पर पुलिस नें आरोपी प्रवीण के विरुद्ध हत्या के प्रयास की धारा 307 का प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी फिलहाल फरार है जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।