Site iconSite icon Tezkhabar24.com

जहरीले सांप ने दो सगे मासूम भाइयों की ले ली जान, देर रात सोते वक्त घर में दाखिल हुआ सांप…

एक ही परिवार के दो मासूम बच्चों की मौत से इलाके में पसरा मातम…
तेज खबर 24 कटनी।


मध्यप्रदेश के कटनी जिले में जहरीले सांप नें दो सगे मासूम भाइयों की जान ले ली। देर रात घर के कमरे में दाखिल हुये सांप नें पहले सो रहे छोटे बेटे को डंस लिया जिसके बाद सांप की तलाश कर रहे बड़े बेटे को भी सांप ने अपना शिकार बना लिया और इस तरह से दोनों बेटों की अस्पताल में मौत हो गई। एक ही परिवार के दो मासूम बच्चों की मौत के बाद से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।

घटना कटनी परसेल गांव की है। जानकारी के मुताबिक परसेल गांव में रहने वाले रुस्तम कोल का परिवार गहरी नींद में सो रहा था, तभी देर रात रुस्तम के 11 वर्सीय छोटे बेटे क्रष्णा कोल को जहरीले सांप ने काट लिया। बच्चे की अचानक से चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन जब कमरे में पहुंचे तो बच्चे नें सांप के काटने की जानकारी दी। घटना के बाद परिजनों में कुछ लोग बच्चें को अस्पताल ले जा रहे थे तो कुछ लोग सांप की तलाश करने लगे इसी बीच कमरे में छिपे सांप ने बड़े बेटे को भी काट लिया। एक के बाद एक दो बच्चों के सर्पदंश का शिकार हो जाने के बाद परिजन सांप को छोड़कर बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

इधर सर्पदंश से दो बच्चों के मौत की खबर सुनते ही अस्पताल पहुंची पुलिस नें पंचनामा कर्यवाही कर बच्चों के शवों का पीएम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। इलाके में सर्पदंश से एक ही परिवार के दो मासूम बच्चों की मौत से मातम पसरा हुआ है।

Exit mobile version