Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा नगर निगम के सफाईकर्मी नें किया सुसाइड : पत्नी व बच्चों के साथ खाना खाकर सोने गया, कुछ ही देर बाद फांसी पर लटकी मिली लाश…

तेज खबर 24 रीवा।

रीवा नगर निगम के सफाईकर्मी द्वारा अज्ञात कारणों के चलते मौत को गले लगाने का मामला प्रकाश में आया है। सफाईकर्मी नें पहले पत्नी व बच्चों सहित परिवारजनों के साथ बैठकर खाना खाया फिर कमरे में सोने चला गया और कुछ ही देर बाद उसे पत्नी नें फांसी के फंदे में लटकता हुआ पाया। सफाईकर्मी नें यह आत्मघाती कदम किन कारणों के चलते उठाया है यह महज एक राज है तो वहीं परिजन भी उसके इस कदम से हैरान और परेशान है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फिलहाल पंचनामा पीएम कार्यवाही कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है और मामले को जांच में लिया है।

मामला रीवा शहर के अमहिया थाना में गुढ चैराहा स्थित नेहरू बस्ती का है। जानकारी के मुताबिक नेहरू बस्ती में रहने वाले दीपक भारती नाम के शख्स नें सोमवार की रात फांसी के फंदे में झूलकर मौत को गले लगा लिया।

परिजनों ने जानकारी देते हुये बताया कि दीपक नगर निगम में सफाईकर्मी था। सोमवार की रात दीपक अपनी पत्नी, बच्चों व परिवाजनों के साथ मिलकर खाना खाया और बाद में घर के ऊपर वाले कमरे में सोने चला गया। काफी देर बाद जब पत्नी नें कमरें मे जाकर देखा तो दीपक फांसी के फंदे में लटक रहा था और उसकी मौत हो चुकी थी।

दीपक नें यह आत्मघाती कदम किन कारणों के चलते उठाया है यह तो साफ नहीं हो सका है लेकिन उसके इस आत्मघाती कदम से परिजन बेहद ही हैरान और परेशान जरूर है। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है और दीपक द्वारा उठाए गए आत्मघाती कदम के कारणें का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

Exit mobile version