Site iconSite icon Tezkhabar24.com

TMC नेता के दामाद की गोली मारकर हत्या : ससुर नें भाजपा समर्थित स्थानीय गुंडों पर लगाया हत्या का आरोप…

भाजपा नें आरोपों से इंकार कर किया पलटवार, बोली सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में अंदरूनी कलह बनी घटना की वजह…
तेज खबर 24 पश्चिम बंगाल।

पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था पर लगातार उठ रहे सवालों के बीच अब नेता और उनके परिवार के लोग ही सुरक्षित नहीं है। ताजा मामला मंगलवार की रात उस वक्त प्रकाश में आया जब उत्तरी दिनाजपुर में स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता के दामाद की अज्ञात बदमाशों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने बीच रास्ते में रोककर ना सिर्फ गोली मारी बल्कि धारदार हथियार से हमला भी किया जिससे घायल की आज सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की खबर फैलते ही इलाके में तनाव की स्थिति निर्मित है।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात 30 वर्षीय तन्मय सरकार की अज्ञात बदमाशों नें गोली मारकर हत्या कर दी। बताया गया कि तन्मय सरकार उत्तरी दिनाजपुर में स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता व पंचायत सदस्य देबकुमार सरकार के दामाद है। तन्मय मंगलवार की रात बाइक में सवार होकर एक शादी समारोह से वापस लौट रहे तभी रास्ते में बदमाशों ने घेरकर उन्हें रोक लिया और काफी नजदीक से गोली मार दी। बदमाशों नें तन्मय के ऊपर धारदार हथियार से भी हमला किया ।
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल हुये तन्मय को गंभीर हालत में नजदीकी इटाहार अस्पताल से रायगंज मेडिकल काॅलेज अस्पताल ले जाया गया जहां बुधवार की सुबह उनकी मौत हो गई।

मामले में एक ओर जहां तन्मय के ससुर टीएमसी नेता देबकुमार नें दामाद की हत्या की साजिश का आरोप भाजपा समर्थित गुण्डों पर लगाया है तो वहीं भाजपा नें आरोपों से इनकार कर पलटवार करते हुये इसे सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की अंदरूनी कलह का नतीजा बताया है। पुलिस फिलहाल इस मामले में हत्यारों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Exit mobile version