Site iconSite icon Tezkhabar24.com

भारत की अंडर 19 क्रिकेट विश्वकप टीम में रीवा के सौम्य पाण्डेय करेंगे उपकप्तानी, दक्षिण आफ्रीका में आयोजित होगा विश्वकप…

बायें हांथ के स्पिन गेंदबाज है सौम्य पाण्डेय, भारतीय टीम में चयन से क्रिकेट प्रेमियों में जश्न का माहौल
तेज खबर 24 रीवा।

कहते है प्रतिभा बड़े शहरों को मोहताज नहीं होती है कुछ ऐसा ही कर दिया है रीवा के सौम्य पाण्डेय नें जिसने अपनी प्रतिभा के दम पर भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम में ना सिर्फ जगह बनाई है बल्कि अगले माह दक्षिण आफ्रीका में आयोजित होने जा रहे अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की ओर से उपकप्तान के तौर पर हिस्सा भी लेंगे।

दरअसल रीवा क्रिकेट प्रेमियों के लिये मंगलवार का दिन ऐतिहासिक दिन रहा है चूंकि मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड नें अगले माह दक्षिण अफ्रीका में खेले जाने वाले अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप के लिए भारत की टीम की घोषणा की है। टीम में रीवा के प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी सौम्य पाण्डेय का चयन उपकप्तान के रूप में किया गया है। इस सुखद समाचार से रीवा के क्रिकेट प्रेमियों में हर्ष का माहौल है।

बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करने वाले सौम्य पाण्डेय ने छह वर्ष पूर्व क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा। रीवा डिवीजन के कोच एरिल एंथोनी के मार्गदर्शन में सौम्य ने खेल की बारीकियां सीखी। सर्वप्रथम अंतरसंभागीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसकी बदौलत उन्हें प्रदेश की 16 वर्ष से कम आयु की टीम से खेलने का मौका मिला। उन्होंने प्रदेश की 16 वर्ष से कम आयु की टीम की ओर से खेलते हुए भारत के विभिन्न राज्यों के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लिए, उसके बाद उन्हें प्रदेश की अंडर-19 टीम में भी शामिल किया गया।

इस वर्ष वो बीसीसीआइ की स्वर्गीय बीनू मांकड़ प्रतियोगिता के लिए मध्यप्रदेश टीम के कप्तान भी बनाए गए। राष्ट्रीय स्तर पर उनके द्वारा लगातार किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन से प्रभावित होकर राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने चैलेंजर ट्रॉफी के लिए उन्हें इंडिया ए टीम का कप्तान बनाया।

वर्तमान में दुबई में खेली जा रही अंडर 19 एशिया कप में भाग ले रही भारतीय टीम में सौम्य इस समय दुबई में एशिया कप अंडर 19 में खेल रहे हैं। उन्होंने बताया कि क्रिकेट में हर मैच एक चुनौती होता है और हर मैच में कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। विश्वकप की टीम में शामिल होना गर्व की बात है पर उससे ज्यादा महत्वपूर्ण होगा कि हम अपने देश को विश्वकप दिलाएं।

बता दे की सौम्य के पिता कृष्ण कुमार पाण्डेय व माता शर्मीला पाण्डेय पेशे से शिक्षक हैं। उन्होंने कहा कि पुत्र पर गर्व का अनुभव हो रहा है। वहीं रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक नागेंद्र सिंह एवं अध्यक्ष राजीव खन्ना ने कहा कि सौम्य ने ये साबित किया है कि प्रतिभा सिर्फ बड़े शहरों की मोहताज नहीं होती।

Exit mobile version